scorecardresearch
 

लाइफ के मुश्किल दौर से गुजर रहा यह कीवी क्रिकेटर, अब तक हो चुकी है 4 'ओपन हार्ट सर्जरी'

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स अपने जीवन के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. केर्न्स को नहीं पता कि वह फिर कभी चल पाएंगे या नहीं, लेकिन वह खुद को भाग्यशाली समझते हैं कि जानलेवा सर्जरी के बाद भी जिंदा है. वैसे उनकी कमर का निचला हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया है.

Advertisement
X
Chris Cairns (getty)
Chris Cairns (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रिस केर्न्स की हो चुकी है चार ओपन हार्ट सर्जरी
  • अपने जमाने के मशहूर ऑलराउंडर रहे हैं केर्न्स

Chris Cairns: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स अपने जीवन के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. केर्न्स को नहीं पता कि वह फिर कभी चल पाएंगे या नहीं, लेकिन वह खुद को भाग्यशाली समझते हैं कि जानलेवा सर्जरी के बाद भी जिंदा है. वैसे उनकी कमर का निचला हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया है.

Advertisement

केर्न्स सर्जरी के चार महीने बाद कैनबरा विश्वविद्यालय के अस्पताल में एक विशेष पुनर्वास सुविधा में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. उन्होंने स्टफ डॉट सीओ डॉट एनजेड से कहा, 'मुझे पता नहीं है कि मैं फिर से कभी चल पाऊंगा या नहीं, मैंने इस स्थिति से समझौता कर लिया है. अब यह समझने की जरूरत है कि मैं व्हीलचेयर की मदद से एक पूर्ण और सुखमय जीवन जी सकता हूं, लेकिन इसके साथ सामंजस्य बैठाना थोड़ा अलग होगा.'

केर्न्स ने कहा, 'मेरी चोट (बीमारी) को 14 सप्ताह हो चुके हैं और जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो ऐसा लगता है कि जैसे मैं पूरी जिंदगी इसे झेल रहा हूं. मुझे उन आठ-नौ दिनों के बारे में कुछ पता नहीं, जब मेरी चार ‘ओपन हार्ट सर्जरी ' हुई थीं.

तीन महीने पहले क्रिस केर्न्स के दिल की सर्जरी की गई, जिसके बाद उन्हें कई और सर्जरी से गुजरना पड़ा. इसके चलते उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया और इसी दौरान ‘स्पाइनल स्ट्रोक’ के कारण उनके शरीर का निचला हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया. यह 51 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी अब इससे उबरने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

अपने समय के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए 1989-2006 के बीच 62 टेस्ट, 215 वनडे अंतरराष्ट्रीय और दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट मैचों में केर्न्स ने 33.53 की औसत से 3320 रन बनाए, जिसमें पांच शतक और 22 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं वनडे इंटरनेशनल में केर्न्स के नाम 29.46 की एवरेज से 4950 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और 26 अर्धशतक निकले.

क्रिस केर्न्स ने जहां टेस्ट मैचों में 29.40 की औसत से 218 विकेट चटकाए. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम 32.80 की एवरेज से 201 विकेट दर्ज हैं. केर्न्स के पिता लांस केर्न्स भी न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके हैं.

 


 

Advertisement
Advertisement