scorecardresearch
 

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी से गदगद सुनील गावस्कर, कर दी ये भविष्यवाणी

श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में श्रेयस अय्यर ने 92 और 67 रनों का पारी खेली. अय्यर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे.

Advertisement
X
Shreyas Iyer (PTI)
Shreyas Iyer (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुनील गावस्कर का बड़ा बयान
  • 'बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं अय्यर'
  • बेंगलुरु टेस्ट में श्रेयस की शानदार बल्लेबाजी

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए पिछला एक महीना काफी शानदार रहा. उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खूब रन बटोरे हैं. श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने अपनी जोरदार बल्लेबाज से पहली पारी में ही टीम इंडिया की हालत श्रीलंका के सामने मजबूत कर दी. बेंगलुरु में अय्यर ने पहली पारी में 98 गेंदों में 92 रन और दूसरी पारी में 87 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली. अय्यर के इस प्रदर्शन के बाद पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी उनके मुरीद हो गए हैं. 

Advertisement

'बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं अय्यर'

1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर को लेकर एक भविष्वाणी की है. सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर वो ऐसे ही बैटिंग करते रहे तो टीम इंडिया में आने वाले दिनों में एक बड़े खिलाड़ी के तौर पर उनकी पहचान हो सकती है. उन्होंने कहा, ' जिस तरह के शॉट उनके पास हैं और उनकी जिस तरह की बल्लेबाजी है वह तारीफ के काबिल है.' 

उन्होंने कहा, 'इन सभी बातों को अगर गौर से देखें तो वह 6-8 महीनों में वह भारतीय टीम के लिए एक बड़े खिलाड़ी के तौर पर पहचान बना सकते हैं.' श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट की 3 पारियों में 62 की औसत से 186 रन बनाए, वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे. रवींद्र जडेजा 201 रनों से साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं. 

Advertisement

मध्यक्रम में अपनी मजबूती साबित की

दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम के मध्यक्रम में अपनी मजबूती साबित की. उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भी कानपुर में शतक के साथ की. अय्यर श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में एक भी बार आउट नहीं हुए, उन्होंने इस सीरीज में 3 मुकाबलों में 204 रन बनाए थे. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में उन्होंने 80 रनों की पारी खेली थी. भारत को अगला टेस्ट बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ है. 

 

Advertisement
Advertisement