scorecardresearch
 

एनओसी नहीं मिली तो पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों ने एक साथ लिया संन्यास

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों राणा नावेद, हुमायूं फरहत और मोहम्मद खलील ने पीसीबी के सीओओ सुभान अहमद से मिलकर लिखित में संन्यास की जानकारी दी जिससे उनके एमसीएल में खेलने का रास्ता साफ हो गया.

Advertisement
X
मोहम्मद यूसुफ (फाइल फोटो)
मोहम्मद यूसुफ (फाइल फोटो)

Advertisement

पाकिस्तान के कई पूर्व टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने बुधवार को अंतरराट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. एक साथ कई पूर्व खिलाड़ियों के संन्यास के पीछे 28 जनवरी से दुबई में शुरू हो रही मास्टर्स चैम्पियन्स लीग (एमसीएल) हैं क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस लीग में खेलने के लिए उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने से इनकार कर दिया था.

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों राणा नावेद, हुमायूं फरहत और मोहम्मद खलील ने पीसीबी के सीओओ सुभान अहमद से मिलकर लिखित में संन्यास की जानकारी दी जिससे उनके एमसीएल में खेलने का रास्ता साफ हो गया.

एक घंटे बाद टेस्ट बल्लेबाज यासिर हमीद ने भी आधिकारिक तौर पर संन्यास की घोषणा की. मोहम्मद यूसुफ, अब्दुल रज्जाक, इमरान फरहत और तौफीक उमर ने भी एनओसी मांगी थी.

यूसुफ ने कहा, 'सभी को पता है कि अब हम संन्यास ले चुके हैं और फिर भी हम पूर्व खिलाड़ियों की लीग में खेलकर पैसा नहीं कमा सकते.' उन्होंने कहा, 'अगर वे चाहते हैं कि हम संन्यास की घोषणा करें तो हम ऐसा करेंगे लेकिन हम इस समय अच्छा पैसा कमाने का मौका नहीं गंवा सकते.' यूसुफ और रज्जाक के अलावा बाकी सभी खिलाड़ी अभी घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं और वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी खेलना जारी रख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement