scorecardresearch
 

रोडरेज के बाद हुए हमले में बचे वसीम अकरम ने कहा, मुझे कोई धमकी नहीं मिली थी

पाकिस्तान के महान क्रिकेटर और पूर्व कप्तान वसीम अकरम बुधवार को बाल-बाल बच गए जब अज्ञात व्यक्ति ने शहर के व्यस्त करसाज इलाके में रोड रेज के बाद उन पर गोली चलाई. खेल के इतिहास के बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार रहे 49 वर्षीय अकरम युवा तेज गेंदबाजों के ट्रेनिंग शिविर के लिए राष्ट्रीय स्टेडियम जा रहे थे.

Advertisement
X
वसीम अकरम
वसीम अकरम

पाकिस्तान के महान क्रिकेटर और पूर्व कप्तान वसीम अकरम बुधवार को बाल-बाल बच गए जब अज्ञात व्यक्ति ने शहर के व्यस्त करसाज इलाके में रोड रेज के बाद उन पर गोली चलाई. खेल के इतिहास के बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार रहे 49 वर्षीय अकरम युवा तेज गेंदबाजों के ट्रेनिंग शिविर के लिए राष्ट्रीय स्टेडियम जा रहे थे.

Advertisement

'मुझे कोई धमकी नहीं मिली'
अकरम ने कहा, 'एक कार ने मेरी कार को टक्कर मारी , मैंने उन्हें रोका और उसके बाद वह व्यक्ति बाहर आया और उसने मेरी कार पर गोली चलाई. जब मैंने ड्राइवर को बाहर आने को कहा तो उसने अचानक मुझे पर गोली चला दी. वह निश्चित तौर पर कोई अधिकारी था, मैंने कार का नंबर नोट कर लिया और इसे पुलिस को दे दिया.' अकरम ने कहा, 'मैं अब भी सकते में हूं. कोई धमकी नहीं मिली. मैं शिविर के लिए स्टेडियम जा रहा था. यह पता करना आपका (मीडिया) काम है कि वह व्यक्ति कौन है. अगर वह ऐसा मेरे साथ कर सकता है तो आप कल्पना कर सकते हो कि आम आदमी के साथ वह क्या करेगा.'

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि गोली अकरम की मर्सिडीज कार को छूकर निकल गई. अकरम की कार शायद उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुई जब एक अन्य कार ने उसे एक तरफ धकेलने की कोशिश की जिसके बाद इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने उनका पीछा किया और उनकी गाड़ी का रास्ता रोक दिया. गुलशान एरिया के पुलिस अधीक्षक आबिद केमखानी ने बताया कि इसके बाद जब बहस हुई तो उनमें से एक ने अचानक अकरम पर गोली चला दी जो उनकी गाड़ी को छूकर निकल गई.

Advertisement

'शुरुआती जांच में रोडरेज का मामला'
राष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर मीडिया से बात करते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक पूर्व मुनीर शेख ने कहा कि यह रोड रेज का मामला लगता है. शेख ने कहा, 'शुरुआती जांच के मुताबिक यह घटना रोड रेज का मामला लगती है. लेकिन हम साफ तौर पर नहीं कह सकते कि वसीम अकरम पर हमने के पीछे क्या उद्देश्य था.' उन्होंने कहा, 'हमने सीसीटीवी फुटेज से कार की पहचान कर ली है और कुछ घंटों में संदिग्ध हमारी हिरासत में होगा.' अकरम डीआईजी पूर्व के कार्यालय में गए और पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया.

इस पूर्व तेज गेंदबाज के मैनेजर अर्सलान हैदर ने कहा, 'वसीम खुद कार चला रहे थे और एक अन्य कार ने उनकी कार को एक तरफ धकेलने की कोशिश की और गोली चलाई. उन्हें गोली नहीं लगी.' अकरम ने पुलिस हेल्पलाइन में फोन करके शिकायत दर्ज कराई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसने जांच शुरू कर दी है.

पूर्व क्रिकेटरों ने इस घटना की निंदा की
इस घटना की पूर्व कप्तान इमरान खान, सकलेन मुश्ताक, मोइन खान, शाहिद अफरीदी और राशिद लजीफ जैसे पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों के अलावा राजनीतिक हस्तियों ने भी निंदा की है. वर्ष 1984 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पदार्पण करने वाले अकरम को बाएं हाथ के सर्वकालिक तेज गेंदबाजों में शामिल किया जाता है. अकरम ने 104 टेस्ट में 414 विकेट चटकाए और 2898 रन बनाए. उन्होंने 356 वनडे में 502 विकेट भी हासिल किए और 3717 रन बनाए.

Advertisement

2003 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद संन्यास लेने वाले अकरम अब कमेंटेटर बन गए हैं और पाकिस्तानी गेंदबाजों को कोचिंग भी देते हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच भी हैं.

Advertisement
Advertisement