scorecardresearch
 

तो विराट की कप्तानी में नहीं धोनी की कप्तानी में जीते नागपुर टी-20...!

वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपने अनुभव को विराट के साथ साझा करते हुए फील्डिंग संभालने का जिम्मा अपने सर लिया. धोनी लगातार अपने हिसाब से फील्डिंग सेट कर रहे थे और लगातार गेंदबाजों को निर्देश दे रहे थे.

Advertisement
X
धोनी ने की विराट की मदद..
धोनी ने की विराट की मदद..

Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में हुए टी-20 मैच में अंत में जीत तो भारत को मिली लेकिन आखिरी तीन ओवर में सभी की सांसें थम गई थी. सभी देशवासी ही नहीं बल्कि कप्तान विराट कोहली भी इस मैच का प्रेशर फील कर रहे थे.

इंग्लैंड को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए मात्र 27 रन चाहिए थे और अभी उसके पास 6 विकेट शेष थे, ऐसे में अंग्रेजों की जीत लगभग तय ही थी. नए कप्तान विराट भी कोई गलती नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मदद लेने में कोई देरी नहीं की. ऐसा मौका कई बार आया जब विराट धोनी से मदद ले रहे थे और बातें कर रहे थे.

 

वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपने अनुभव को विराट के साथ साझा करते हुए फील्डिंग संभालने का जिम्मा अपने सर लिया. धोनी लगातार अपने हिसाब से फील्डिंग सेट कर रहे थे और लगातार गेंदबाजों को निर्देश दे रहे थे.

Advertisement

 

ये धोनी के अनुभव का ही कमाल था कि विराट के युवा जोश के साथ उनके सहायता ने भारत को जीत दिलाने में सहायता की.

...जब बुमराह ने दिलाई 24 साल पहले सचिन के रोंगटे खड़े करने वाले ओवर की याद

Advertisement
Advertisement