श्रीलंका की 2001 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रह चुके ऑफ स्पिनर सूरज रणदीव ऑस्ट्रेलिया में बस ड्राइवर बन गए हैं. वह मेलबर्न स्थित कंपनी ट्रांसडेव में बतौर बस ड्राइवर काम कर रहे हैं. सूरज रणदीव श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट खेल चुके हैं. उनके नाम 43 विकेट हैं. वनडे फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 31 मैच खेले और 36 विकेट झटके, वहीं 7 टी-20 मैचों में 7 विकेट निकाले.
सूरज रणदीव ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया का रुख किया. वहां वह बस चलाने के अलावा एक लोकल क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं. उन्होंने अपना आखिरी घरेलू मैच अप्रैल 2019 में खेला था. सूरज रणदीव श्रीलंका की जर्सी में आखिरी बार 2016 में उतरे थे. भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी तब उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को अभ्यास भी कराया था.
सहवाग को शतक बनाने से रोका था
सूरज रणदीव की उस गेंद को कौन भूल सकता है, जिस पर उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को शतक बनाने से रोका था. सूरज रणदीव ने 2010 में दाम्बुला में 99 रनों पर खेल रहे वीरेंद्र सहवाग को नो बॉल फेंककर शतक से रोक दिया था. नो बॉल के साथ ही भारतीय टीम जीत गई थी और इस गेंद पर लगाया गया सहवाग का छक्का काउंट नहीं हुआ. तब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सूरज रणदीव को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया था, जबकि तिलकरत्ने दिलशान पर जुर्माना लगाया था.
चेन्नई सुपर किंग्स का रह चुके हैं हिस्सा
सूरज रणदीव इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स से भी खेल चुके हैं. 2011 के सीजन में CSK के लिए खेलते हुए रणदीव ने 8 मैचों में 6 विकेट चटकाए थे. CSK 2011 के सीजन में चैम्पियन भी बनी थी.
ये भी पढ़ें