टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का भारतीय टीम का अगला हेड कोच बनना लगभग तय है. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री के स्थान पर कोच की भूमिका में दिख सकते हैं. इसके मद्देनजर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एनसीए प्रमुख पद के लिए द्रविड़ के विकल्प की तलाश भी शुरू कर दी है.
खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ने इस पोस्ट के लिए दिग्गज भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण से भी संपर्क साधा था. लेकिन लक्ष्मण ने एनसीए प्रमुख बनने से साफ इनकार कर दिया है.
पूरे घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्र ने स्पोर्ट्स तक को बताया , 'यह एक अहम पद है, जिसके विकल्प की हम तलाश कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि कोई ऐसा व्यक्ति इस जिम्मेदारी को निभाए जिसने क्रिकेट के लिए शानदार योगदान दिया हो और उस पद की जिम्मेदारियों का ध्यान रख सके.'
सूत्र ने आगे बताया, 'हमने कुछ दिन पहले वीवीएस लक्ष्मण से संपर्क किया था, लेकिन वह इसके लिए इच्छुक नहीं हैं. उन्होंने इस पद के लिए अपनी रुचि नहीं दिखाई. इस पद को भरने के लिए अन्य विकल्प तलाशने होंगे, जिसके लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.'
गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ ने एनसीए प्रमुख पद के लिए फिर से आवेदन किया है. उनका 2 साल का अनुबंध खत्म हो गया था. वह एकमात्र आवेदक थे, क्योंकि संविधान के अनुसार नए सिरे से प्रक्रिया शुरू करने के लिए अनुबंध विस्तार करने का कोई प्रावधान नहीं था. द्रविड़ को पहली बार जुलाई 2019 में NCA का प्रमुख नियुक्त किया गया था.
मैदान पर हिट रही द्रविड़-लक्ष्मण की जोड़ी
क्रिकेट के मैदान पर राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई. दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉलोआन खेलते हुए कोलकाता टेस्ट में 376 रनों की अविश्वसनीय साझेदारी की थी. उस पारी में लक्ष्मण ने 281 और द्रविड़ ने 180 रनों की पारी खेली थी. इन दोनों पारियों की बदौलत भारत ने पलटवार करते हुए कंगारूओं को 171 रनों से करारी शिकस्त दी थी.
2003 में एडिलेड टेस्ट में भी दोनों खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया था. तब लक्ष्मण और द्रविड़ ने भारत की पहली पारी में पांचवें विकेट के लिए 303 रन जोड़े थे. उस पारी में द्रविड़ ने 233 और लक्ष्मण ने 148 रनों का योगदान दिया था. अंतत: भारत ने उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से मात दे दी थी.