साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया के सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो गई थी. कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के विवाद इतना बढ़ गया था कि कुंबले को बतौर कोच अपना पद छोड़ना पड़ा था. विराट और अनिल कुंबले के बीच झगड़े को लेकर कई बातें कही जाती हैं, लगातार तर्क दिए जाते रहे हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व मैनेजर और BCCI में लंबे समय तक काम कर चुके रत्नाकर शेट्टी ने इस विवाद के कारणों का खुलासा किया है.
क्या था विराट और कुंबले के बीच विवाद?
टीम इंडिया के पूर्व मैनेजर रहे रत्नाकर शेट्टी ने बताया कि विराट और कुंबले के बीच विवाद लंबे समय से जारी था, विराट कोहली को लगता था कि अनिल कुंबले अपने खिलाड़ियों के साथ नहीं खड़े हो पाते हैं और उनका व्यवहार टीम में एक टेन्शन वाला माहौल बना कर रखता है. इसी वजह से ही अनिल कुंबले को 2017 चैम्पियन्स ट्रॉफी के बाद अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. कुंबले सिर्फ 1 साल ही टीम इंडिया के कोच रहे.
इस विवाद पर रत्नाकर शेट्टी बताते हैं कि कुंबले को कई लोग बतौर कोच नापसंद करते थे और चाहते थे कि वह कोच पद से हट जाएं. शेट्टी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया 2017 IPL के दौरान वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की उनसे मुलाकात हुई जिसके बाद वीरू ने उन्हें कहा कि डॉ. श्रीधर ने उन्हें कोच पद के लिए एप्लिकेशन भेजने के लिए कहा है. जिसके बाद वह हैदराबाद में अनिल कुंबले और विराट कोहली के साथ COA की मीटिंग में शामिल हुए.
जब विनोद राय के सामने नए कोच की तलाश के किए इशारे
इस मीटिंग में अनिल कुंबले हैदराबाद में ही मौजूद थे और विराट ऑनलाइन जुड़े थे. इस मीटिंग में विनोद राय ने पूछा कि कोच पद के लिए क्या प्रोसेस अपनाया गया था?, राय की इस बातचीत के बाद उन्होंने फिर कहा कि इस प्रोसेस को जल्द ही दोबारा करना पड़ेगा. विनोद राय की इस बात से रत्नाकर शेट्टी और खुद कोच अनिल कुंबले हैरान थे. रत्नाकर आगे बताते हैं कि उन्हें एहसास हो गया था कि अनिल कुंबले को कुछ लोग कोच पद पर पसंद नहीं करते हैं.
अपनी किताब में रत्नाकर शेट्टी ने एक और खुलासा करते हुए बताया कि पाकिस्तान के फाइनल से पहले विराट, अनिल जोहरी, अमिताभ चौधरी और डॉ. श्रीधर के बीच एक मीटिंग भी हुई थी. अनिल कुंबले ने चैम्पियन्स ट्रॉफी में हार के बाद इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले विराट कोहली और अनिल कुंबले की बीच विवाद का एक बड़ा कारण टीम सेलेक्शन भी बताया जाता रहा है. रत्नाकर शेट्टी ने यह सभी खुलासे अपनी किताब 'On Board: Test, Trial, Triumph' में किए हैं.