scorecardresearch
 

Cricket Australia vs Justin Langer, Ian Healy: सीए अगर लैंगर को बर्खास्त करता है तो क्रिकेट 'मूर्ख' नजर आएगा: इयान हीली

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और जस्टिन लेंगर के बीच चल रहे विवाद पर पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि लेंगर को बर्खास्त करना मूर्खता होगी.

Advertisement
X
Ian Healy (Getty)
Ian Healy (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जस्टिन लैंगर के समर्थन में उतरे इयान हीली
  • हीली ने कहा लैंगर बर्खास्त करना होगी मूर्खता

पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली का मानना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के अनुबंध में विस्तार करेगा, क्योंकि अगर सफल कार्यकाल के बाद वे उसे बर्खास्त करते हैं तो इससे खेल ‘मूर्ख’ नजर आएगा.

Advertisement

मौजूदा कोच जस्टिन लैंगर का कॉन्ट्रैक्ट जून में खत्म होना है. उनकी अगुआई में पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 विश्व कप खिताब जीता और हाल में एशेज में भी दबदबा बनाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की. कोच लैंगर भविष्य में अपनी भूमिका को लेकर सीए से बात कर रहे हैं.

लैंगर को बर्खास्त करना मूर्खता 

दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार इयान हीली ने 'सेन रेडियो' से कहा, 'कोच किसी भी बड़े खिलाड़ी जितना महत्वपूर्ण नहीं होता....आप किसी सीनियर खिलाड़ी की तुलना में कोच को कहीं आसानी से बदल सकते हो.' उन्होंने कहा, 'हालांकि अगर वे जस्टिन लैंगर को बर्खास्त करते हैं तो खेल मूर्ख की तरह नजर आएगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे उसे बर्खास्त करेंगे.'

ऑस्ट्रेलिया की ओर से 1988 से 1999 के बीच 119 टेस्ट खेलने वाले 57 साल के इस पूर्व विकेटकीपर का मानना है कि दोनों पक्षों के बीच चर्चा लैंगर के नए कॉन्ट्रैक्ट के वर्षों की संख्या को लेकर हुई होगी. हीली ने कहा, 'सीए लेंगर को दो साल का कॉन्ट्रैक्ट देकर अपने साथ जोड़े रखना चाहती होगी और लेंगर अधिक समय का कॉन्ट्रैक्ट चाहते हैं, उसने संभवत: सीए को बता दिया है कि वह क्या चाहते हैं.'

Advertisement

'लंबे कॉन्ट्रैक्ट पर फंसा होगा पेच'

उन्होंने कहा, 'लैंगर अपना पक्ष रख रहे होंगे, जैसे कि वह चार साल का कॉन्ट्रैक्ट चाहते हैं और वे (सीए) कह रहे होंगे आपको चार साल नहीं मिल सकते, हम आपको दो साल दे सकते हैं और हम इसे तीन तक बढ़ा सकते हैं, क्या आप इसे स्वीकार करते हो?' हीली ने कहा, 'इन चीजों को लेकर गतिरोध हो सकता है, लेकिन देखते हैं कि कारण क्या हैं.'

कोच के रूप में अच्छे रिकॉर्ड के बावजूद पिछले कुछ समय से लगातार लिखा जा रहा है कि उग्र स्वभाव के कारण टीम के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं हैं. माना जा रहा है कि इस 51 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी का भविष्य तय करने में खिलाड़ियों की भूमिका अहम होगी.

 

Advertisement
Advertisement