इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पहली पारी 488 रनों पर सिमट गई. स्पिनर आर अश्विन ने 70 रन बनाए.
इंग्लैंड की ओर से स्पिनर अदिल राशिद ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, वहीं मोइन अली ने 2 विकेट चटके.
लंच के बाद शुरू में ही रिद्धिमान साहा अपना विकेट खो बैठे, साहा 35 रनों पर मोइन अली की गेंद पर विकेटकीपर बेयरस्टो को अपना कैच थमा बैठे.
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में चल रहे पहले टेस्ट मैच में लंच तक भारत ने 6 विकेट खोकर 411 रन बना लिए थे.
भारत के लिए चौथे दिन की शुरूआत अच्छी नहीं रही, तीसरे दिन के स्कोर 319 पर 4 विकेट से आगे खेलने उतरी टीम को विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे के रूप में दोहरा झटका लगा. कप्तान कोहली 40 रन बनाकर स्पिनर राशिद की गेंद पर पेवोलियन लौटे तो रहाणे सिर्फ 13 रन ही बना पाए.
इंग्लैंड के 537 रनों के जवाब में भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही थी, भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने शतक ठोके. ओपनर मुरली विजय ने 126 रनों की शानदार पारी खेली और अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे पुजारा ने 124 रन बनाए.