मेगास्टार अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार आमिर खान ने वर्ल्ड टी20 में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मुकाबले में भारतीय टीम की हारती पारी को जीत में बदलने वाले क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली की जमकर तारीफ की. अमिताभ ने युवा क्रिकेट खिलाड़ी को प्रतिभाशाली करार दिया.
टूर्नामेंट में रविवार को मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम (पीसीए) हुए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
आमिर ने इस जीत के बाद ट्वीट किया, ‘क्या पारी थी. विराट को सलाम. यह पारी मैराथन, शतरंज और तीरंदाजी का मिश्रण था.’
What an innings! Virat SALUTE ! This innings was a combination of a marathon, a chess game, and archery! Bullseye! Love and respect! a.
— Aamir Khan (@aamir_khan) March 27, 2016
अमिताभ ने तारीफ करते हुए पहला ट्वीट किया, ‘विराट! आप जीनियस हैं.’
T 2188 - VIIIIRRRRRAAAAAAAAAAAAAAAAATTTTT !! You are simply genius !! pic.twitter.com/KR7gp7otG4
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 27, 2016
इसके बाद अमिताभ ने एक और ट्वीट किया, ‘विराट आप प्रतिभाशाली हो. आपकी प्रतिभा अनंत है. आज (रविवार) के लिए शुक्रिया. आपके जीवन में ऐसे अवसर आते रहें.’
T 2188 - @imVkohli you were brilliance times infinity !! Pure genius. Thank you for tonight ! And may many more such nights come our way !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 27, 2016
अमिताभ ने हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व की भी तारीफ की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘धोनी आपको ढेर सारी बधाइयां. आपके नेतृत्व का एक और बेहतरीन उदाहरण. कितना कुछ सीखने लायक है आपसे.’
T 2188 - @msdhoni many congratulations .. another great example of your leadership ! So much to learn from you !! pic.twitter.com/tvUqbZqGs6
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 27, 2016