ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के चौथे वनडे के लिए टीम इंडिया बेंगलुरु पहुंच चुकी है. 28 सितंबर को यहां विराट ब्रिगेड अपनी बढ़त को 4-0 करना चाहेगी. टीम इंडिया के तीनों युवा क्रिकेटर्स हार्दिक पंड्या, केएल राहुल और अक्षर पटेल ने इंदौर से साथ बेंगलुरू के लिए उड़ान भरी. इस दौरान राहुल ने सफर को दिलचस्प बनाने के लिए पंड्या और अक्षर के इंटरव्यू लिये. तीनों ने खूब मजे किए और क्रू मेबर्स के अनुरोध पर विमान में केक भी काटे. बीसीसीआई ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
Watch @klrahul11, @hardikpandya7 & @akshar2026 have fun in the flight from Indore to Bengaluru - by @Moulinparikh https://t.co/DVlNtEBESG pic.twitter.com/WxALn9svUW
— BCCI (@BCCI) September 26, 2017
'नंबर-4 पर चैलेंज नहीं, मेरे लिए बड़ा मौका था'
सबसे पहले तो राहुल ने सीरीज में अपराजेय बढ़त लेने पर खुशी जताई, साथ ही अब अगले मुकाबले के लिए अपने गृहनगर बेंगलुरु का रुख करने पर खुशी जताई. उन्होंने पंड्या की तारीफ की और पहली बार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के उनके अनुभव के बारे में पूछा. पंड्या ने कहा, 'मैंने नंबर-4 पर प्रमोट किए जाने को चैलेंज के तौर पर नहीं, बल्कि मौके के रूप में लिया. मैं वाकई उत्साहित था.' बेंगलुरु के बारे में पूछे जाने पर पंड्या ने इसे अपना पसंदीदा शहर बताते हुए कहा, 'यहां के होटल, रेस्टोरेंट मुझे पसंद हैं. होटल में ठहरने की बजाए यहां के फूड और सड़कों पर ड्राइविंग मुझे बेहद भाता है.'
इस दौरान चुपचाप बैठे बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल से राहुल ने यह कहते हुए उस राज को जनाना चाहा, कि इसे पूरा इंडिया जानना चाहता है- आखिर अक्षर की स्पेलिंग AKSHAR की जगह AXAR कैसे हो गई...? पूछा प्रॉब्लम क्या था-
अक्षर ने कहा- 'बात उन दिनों की है, जब हम अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने के लिए बेंगलुरु में थे. मुझे पासपोर्ट बनवाना था. अर्जेंट पासपोर्ट बनवाने के लिए मेरे डैड स्कूल गए, तो लीविंग सर्टिफिकेट में मेरे प्रिंसिपल ने AKSHAR की जगह AXAR लिख दिया. इसके बाद मेरे पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस में ऐसा ही हो गया.' फिर क्या था, यह सुनते ही हार्दिक और राहुल ने अक्षर का 'अक्सर' उच्चारण कर उन्हें प्यार से चिढ़ाया. इसी बीच पंड्या से नहीं रहा गया, उन्होंने राहुल से माइक ले लिया और उन्हीं से उनके शहर के बार में पूछा. राहुल ने यहां के अनुभव को साझा किया.