scorecardresearch
 

वार्नर, वाटसन और हैडिन मानसिक तौर पर फिट नहीं, टल सकता है ब्रिसबेन टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार दिसंबर से शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट के कार्यक्रम में बदलाव संभव है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के तीन सीनियर क्रिकेटरों शेन वाटसन, डेविड वार्नर और ब्राड हैडिन ने कहा है कि वे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की मानसिक स्थिति में नहीं हैं.

Advertisement
X

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार दिसंबर से शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट के कार्यक्रम में बदलाव संभव है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के तीन सीनियर क्रिकेटरों शेन वाटसन, डेविड वार्नर और ब्राड हैडिन ने कहा है कि वे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की मानसिक स्थिति में नहीं हैं. 144 सालों में क्रिकेट ने ली 12 की जान...

Advertisement

‘द ऑस्ट्रेलियन’ की रिपोर्ट के अनुसार गाबा में चार दिसंबर से होने वाला पहला टेस्ट अब एडिलेड में 12 से 16 दिसंबर तक होने वाले दूसरे और मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट (26 से 30 दिसंबर) के बीच खेला जा सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार,‘खिलाड़ियों ने एससीजी पर मुलाकात की जहां माइकल क्लार्क ने फिलिप ह्यूज की मौत के बाद उनसे बात की थी. समझा जाता है कि टेस्ट टीम ने मिलकर तय किया है कि वे पहला मैच नहीं खेलेंगे.’

इसमें कहा गया, ‘डेविड वार्नर, शेन वाटसन, ब्रैड हाडिन और नाथन लियोन मैदान पर थे जब ह्यूज को चोट लगी. उन्होंने आखिरी पलों में उसे देखा. पिच पर और अस्पताल में उन्होंने जो कुछ देखा, उससे क्रिकेट खेलने की उनकी इच्छा मर गई है.’

ऐसा लगता है कि ह्यूज का अंतिम संस्कार बुधवार से पहले नहीं होगा. उसके पार्थिव शरीर को उसके शहर मैक्सविले लाया जायेगा. यदि खिलाड़ी अंतिम संस्कार में शामिल होते हैं तो लौटकर अगले दिन मैच नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि यदि खिलाड़ी नहीं खेलना चाहते तो उन पर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement