शानदार फॉर्म में चल रहे असद शफीक की सेंचुरी और सरफराज अहमद के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से पहली पारी में 117 रन की बढ़त लेने वाले पाकिस्तान ने चौथे दिन शनिवार को श्रीलंका को दूसरी पारी में शुरू में करारे झटके देकर पहले टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली.
PAK के लिए 'पुछल्लों' ने किया कमाल
शफीक ने 131 रन की जबर्दस्त पारी खेली. उन्होंने सरफराज (96) के साथ छठे विकेट के लिए 139 रन और जुल्फिकार बाबर (56) के साथ नौवें विकेट के लिए 101 रन की दो शतकीय साझेदारियां की. पाकिस्तान ने सुबह पांच विकेट पर 118 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन आखिर में वह 417 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. पहली पारी में 300 रन बनाने वाले श्रीलंका ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 63 रन बनाए हैं और वह अब भी पाकिस्तान से 54 रन पीछे है.
दूसरी पारी में लड़खड़ाए मेजबान
श्रीलंका ने पहली पारी में 125 रन बनाने वाले कौशल सिल्वा (05) का विकेट जल्दी गंवा दिया. वहाब रियाज ने उन्हें तीसरी स्लिप में अजहर अली के हाथों कैच कराया. लेग स्पिनर यासिर शाह दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले राउंड द विकेट गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने तुरंत अनुभवी कुमार संगकारा (18) को शॉर्ट लेग पर कैच देने के लिए मजबूर करके श्रीलंका को मुश्किल में डाल दिया. स्टंप उखड़ने के समय सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने 36 रन पर खेल रहे थे जबकि नाइटवाचमैन दिलरूवान परेरा को अभी खाता खोलना है.
सेंचुरी से चूके सरफराज
विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज केवल चार रन से सैंकड़ा जड़ने से चूक गए. उन्होंने गेंदबाजों पर हावी होकर बल्लेबाजी की और 86 गेंदों का सामना करके 13 चौके जड़े. वह तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद पर स्वीप करने की कोशिश में गेंद अपने स्टंप पर खेल गए और इस तरह से चौथी टेस्ट सेंचुरी से चूक गए. सरफराज और शफीक ने शुक्रवार को तब कमान संभाली थी जब पाकिस्तान ने चोटी के पांच विकेट 96 रन पर गंवा दिए थे और उस पर फॉलोआन का खतरा मंडरा रहा था.
सरफराज के 'सबसे तेज' 1000 रन
सरफराज ने अपनी पारी के दौरान 1000 टेस्ट रन भी पूर किए. उन्होंने 28वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया और इस तरह से पाकिस्तान के विकेटकीपरों में सबसे तेज 1000 रन बनाने के इम्तियाज अहमद के रिकॉर्ड की बराबरी की. श्रीलंका की तरफ से दिलरूवान परेरा ने 122 रन देकर चार और धम्मिका प्रसाद ने 91 रन देकर तीन विकेट लिए. नुवान प्रदीप ने दो और रंगना हेराथ ने एक विकेट हासिल किया. बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो पाया था जबकि दूसरे दिन केवल 64 ओवर ही किए जा सके थे.
इनपुटः भाषा