scorecardresearch
 

पिच सही थी, बल्लेबाजों को खुद को ढालना चाहिए थाः सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पिच का समर्थन किया है. गांगुली ने कहा है कि ये पिच अनूठी थी और बल्लेबाजों को समय रहते इसके अनुसार ढालना चाहिए था.

Advertisement
X
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पिच का समर्थन किया है. गांगुली ने कहा है कि ये पिच अनूठी थी और बल्लेबाजों को समय रहते इसके अनुसार ढालना चाहिए था.

Advertisement

भारत ने नागपुर टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को जहां पहली पारी में 79 रनों पर समेट दिया, यह रंगभेद नीति खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम का न्यूनतम स्कोर है. नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन कुल 20 विकेट गिरे. यह भारतीय पिच पर एक दिन में सबसे अधिक विकेट गिरने का रिकॉर्ड भी है.

दक्षिण अफ्रीका यह मैच तीसरे दिन 124 रनों से हार गया. इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका चार मैचों की सीरीज भी 0-2 से गंवा चुका है. पिछले 10 सालों में यह पहला मौका है जब सीरीज का चौथा मैच तीन दिसंबर से फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में शुरू होगा.

गांगुली ने एक न्यूज चैनल के एक समारोह के दौरान ये बातें कहीं.

गांगुली ने कहा, ‘मेरे खयाल से बल्लेबाज थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. गेंद घूम रही थी, इसमें तो कोई संदेह नहीं है. स्पिन गेंदबाजों के लिए पिच काफी मददगार थी. मेरे खयाल से यह अपने आप में अनूठी पिच थी. भारत में फिर ऐसी पिच नहीं बनेगी.’

Advertisement

भारत के अग्रणी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन नागपुर टेस्ट मैच के हीरो रहे. उन्होंने इस मैच में 12 विकेट हासिल किए और इसके साथ ही वर्ष के सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

अश्विन इस वर्ष अब तक टेस्ट मैचों में कुल 55 विकेट ले चुके हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 51 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

गांगुली ने अश्विन की सराहना करते हुए कहा, ‘अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की. इस तरह पिचों पर आपको सिर्फ सही जगह गेंद फेंकनी होती है.’

Advertisement
Advertisement