कोलकाता का ईडन गार्डंस भारत में पहली बार गुलाबी गेंद से क्रिकेट मैच के लिए तैयार है. इस शनिवार को बंगाल सुपर लीग के फाइनल में पहली बार पिंक बॉल का इस्तेमाल होगा. आईसीसी ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच हुए डे-नाइट टेस्ट मैच में इस गेंद का उपयोग किया था.
लोगों को मैदान में लाएगी पिंक बॉल
सौरव गांगुली , वीवीएस लक्ष्मण और डीन जोंस ने इस बदलाव का स्वागत किया है. टेस्ट क्रिकेट को पुनर्जीवित करने की जरूरत पर बल देते गांगुली ने कहा कि इस तरह के कदम से लोगों को वापस मैदान पर लाने में मदद मिलेगी. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'पिक बॉल य डे-नाइट टेस्ट मैच लोगों को वापस से टेस्ट मैच देखने को प्रेरित करेंगे. आप काम से वापस आकर कुछ घंटे रात में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. यह सब इनोवेशन है, सबको बदलाव की जरूरत है.'
बराबरी का होगा खेल
18 से 21 जून तक होने वाले मैच के लिए युवाओं को फ्री में टिकट उपलब्ध कराई जाएगीं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोंस ने एडिलेड ओवल में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले दिन-रात्रि टेस्ट की कमेंटरी की थी, उन्होंने कहा कि गुलाबी गेंद से क्रिकेट का खेल बराबरी का मुकाबला हो जाएगा.
बॉलर निकाल लेंगे रास्ता
इस मैदान पर ऐतिहासिक पारी खेलने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले नई अवधारणा के बारे में खुला होना होगा. भारत में गुलाबी गेंद के साथ खेल निश्चित रूप से बल्लेबाज के पक्ष में होगा. यह अपना रंग खो देगी और मुलायम हो जाएगी, लेकिन अच्छे गेंदबाज इसका रास्ता निकाल लेंगे.
अक्टूबर में भारत में डे-नाइट टेस्ट
अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रस्तावित पहले दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी करने की कोशिश में ईडन गार्डंस गुलाबी कूकाबुरा गेंद से दूधिया रोशनी में चार दिवसीय सुपर लीग के फाइनल का आयोजन कर प्रयोग करेगा.