scorecardresearch
 

अश्विन बेहतरीन गेंदबाज, विदेश में भी करें ऐसी गेंदबाजी: गांगुली

अश्विन ने वकार यूनुस और डेनिस लिली को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 38 मैचों में 200 विकेट चटकाए थे. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट वर्ल्ड नंबर वन हैं.

Advertisement
X
आर. अश्विन
आर. अश्विन

Advertisement

कानपुर टेस्ट के चौथे दिन आर. अश्विन सबसे तेज 200 विकेट हासिल करने के मामले में दुनिया के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज बन गए. इस मौके पर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि अश्विन का ये जलवा भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर भी देखने को मिले.

जबरदस्त फॉर्म में अश्विन: गांगुली
अश्विन ने वकार यूनुस और डेनिस लिली को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 38 मैचों में 200 विकेट चटकाए थे. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट वर्ल्ड नंबर वन हैं. उन्होंने 36 टेस्ट में 200 का आंकड़ा हासिल किया था. भारतीय गेंदबाज अश्विन ने हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हरभजन ने 200 शिकार करने में 46 टेस्ट लिए थे. वैसे भारतीय गेंदबाजी में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी 18 टेस्ट मैचों में अश्विन के ही नाम है. 'आज तक' से खास बातचीत में गांगुली ने कहा कि अश्विन इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं.

Advertisement

सब-कॉन्टिनेंट से बाहर नहीं अच्छा प्रदर्शन
उन्होंने कहा, 'ये सही है कि घर की टर्निंग पिचों पर स्पिनर ज्यादा कामयाब होते हैं, लेकिन अश्विन को सबकॉन्टिनेंट के बाहर अपने प्रदर्शन पर भी ध्यान रखना होगा. इन पिचों पर तो वो पहले भी विकेट निकाल लेते थे, लेकिन अच्छी बात ये है कि वो अब बेहतर पिचों पर भी अच्छी गेंद डाल रहे हैं.' अश्विन की भारतीय उपमहाद्वीप में औसत करीबन 21 है, जबकि सब-कॉन्टिनेंट से बाहर वो औसत 43 के पास पहुंच जाती है. उसी तरह भारतीय उपमहाद्वीप में उन्हें 44 गेंद बाद विकेट मिलती है, जबकि सब-कॉन्टिनेंट से बाहर वो 80 से ऊपर गेंद डालकर एक विकेट ले पाते हैं. पिछले 2 साल से कई मौकों पर अश्विन ना सिर्फ गेंद बल्कि बल्ले से भी टीम इंडिया के लिए संकटमोचक रहे हैं.

'न्यूजीलैंड के लिए हार बचा पाना मुश्किल'
एक और भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 'आज तक' से कहा कि वो एक अच्छे ऑलराउंडर हैं, क्योंकि उन्होंने अपने टेस्ट करियर के चार शतक उस वक्त बनाए, जब भारत मुश्किल में था. खुद अश्विन ने भी माना है कि 2015 के बाद उनकी गेंदबाजी काफी अच्छी हो गई है. मुझे लगता है कि उनकी लाइन और लेंथ अब काफी बेहतर हो गई है. गांगुली को उम्मीद है कि सोमवार को मैच के पांचवे दिन मेहमान टीम को सीरीज के पहले टेस्ट में हार से बच पाना बेहद मुश्किल होगा. विकेट स्पिन गेंदबाजी के लिए अनुकूल है और गेंद जितनी पुरानी होती जाएगी, बल्लेबाजी करना उतना ही मुश्किल होता जाएगा. उनके मुख्य बल्लेबाज पहले ही आउट हो चुके हैं और पांचवें दिन न्यूजीलैंड के लिए हार से बच पाना मुश्किल होगा.

Advertisement
Advertisement