कुछ दिन पहले टीम इंडिया को बैग पैक करके घर लौटने की सलाह देने वाले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच सकती है.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खराब प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया की जहां कई दिग्गज क्रिकेटरों ने क्लास लगाई वहीं गांगुली ने उनपर भरोसा जताया है. गांगुली ने कहा, 'मेरा मानना है कि इस वर्ल्ड कप में भारत की जीत की बहुत अच्छी संभावना है.' गांगुली ने टीम इंडिया सलाह देते हुए कहा, ‘आपको एक दिन में एक मैच पर ध्यान देना है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली इस टीम में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है और अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो मुझे हैरानी नहीं होगी.’
पिछले महीने खत्म हुई ट्राई सीरीज के फाइनल से बाहर हुई टीम इंडिया को गांगुली ने सलाह दी थी कि वो बैग पैक करके घर लौटे और परिवार वालों से मिलकर वर्ल्ड कप में अपना अभियान शुरू करे.
गांगुली की नजर में वर्ल्ड कप के तीन हीरो...
दादा के नाम से मशहूर गांगुली की नजर में वर्ल्ड कप में तीन खिलाड़ी हैं जो अपनी अपनी टीम के लिए हीरो साबित हो सकते हैं. टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ. गांगुली ने इन तीनों का नाम तब लिया, जब उनसे पूछा गया कि इस वर्ल्ड कप के स्टार खिलाड़ी कौन होंगे?