IPL 2022, Ahmedabad: गैरी कर्स्टन का शुमार दुनिया के सबसे प्रभावशाली कोचों में से एक साबित हुए हैं. उन्हें एक बार फिर से आईपीएल फ्रेंचाइजी के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनने की पूरी संभावना है. साउथ अफ्रीका का यह दिग्गज बल्लेबाज दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हेड कोच रह चुका है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच गैरी कर्स्टन अहमदाबाद टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा बनने की दौड़ में हैं और ऐसा ही पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के साथ भी है. ध्यान देने वाली एक महत्वपूर्ण बात यह है कि ये दोनों बेंगलुरु स्थित फ्रेंचाइजी के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा जब गैरी कर्स्टन के मार्गदर्शन में भारत ने 28 साल बाद एकदिवसीय विश्व कप जीता था, तो नेहरा उस टीम के सदस्य थे.
इसी बीच रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी विक्रम सोलंकी भी कोचिंग स्टाफ में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले सीवीसी के स्वामित्व वाली अहमदाबाद फ्रेंचाइजी कथित तौर पर भारतीय कोचों के साथ भी बातचीत कर रही थी. इनमें रवि शास्त्री, भरत अरुण और आर श्रीधर शामिल हैं, जो कुछ दिनों पहले तक भारत के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे.
अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के कोचिंग स्टाफ के बारे में अंतिम निर्णय सीवीसी कैपिटल्स को बीसीसीआई से मंजूरी मिलने के बाद ही लिए जाने की उम्मीद है. हालांकि इसमें बहुत अधिक समय नहीं लगने की संभावना है, क्योंकि सीवीसी कैपिटल को बोर्ड से सकारात्मक संकेत मिलने की उम्मीद है. उन्होंने अपने एशियाई फंड से आईपीएल में निवेश किया है. हाल की वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान बीसीसीआई के अधिकारियों को यह सूचित किया गया था.
जहां बीसीसीआई अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को लेकर पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट करने के लिए तैयार है, वहीं वर्तमान धारणा यह है कि सब कुछ तय हो चुका है और फ्रेंचाइजी समझौते पर हस्ताक्षर होने का इंतजार है. इस प्रकार, नई टीम चीजों का आगाज करने के लिए तैयार होगी.
गौरतलब है कि 5,625 करोड़ रुपए की बोली के साथ सीवीसी कैपिटल्स ने इस साल अक्टूबर में अहमदाबाद स्थित नई आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए बोली जीती थी. दूसरी टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी होगी, जिसे आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने खरीदा था. दोनों टीमों के प्रशंसक अपने नए खिलाड़ियों के अनुबंध की घोषणा करने का इंतजार कर रहे हैं.