scorecardresearch
 

फिर भारत को हराने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया ट्रंप कार्ड का इस्तेमाल, गुरु गैरी टीम से जुड़े

वर्ल्ड कप में लगातार चौथी बार भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने पुराने दिग्गज ओपनर और टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन से हाथ मिला लिया है.

Advertisement
X
गैरी कर्स्टन
गैरी कर्स्टन

वर्ल्ड कप में लगातार चौथी बार भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने पुराने दिग्गज ओपनर और टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन से हाथ मिला लिया है. वो अफ्रीकी टीम के साथ सलाहकार के रूप में जुड़ गए हैं. कर्स्टन आईपीएल नीलामी के लिए सोमवार को भारत में थे, वो दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कोच हैं, और शाम को ही उन्होंने मेलबर्न के लिए उड़ान पकड़ लिया.

Advertisement

हालांकि जहां एक ओर टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेले गए तीन में से एक भी मैच नहीं जीतने का रिकॉर्ड है वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम भी चोकर्स के नाम से जानी जाती है क्योंकि वो अब तक मजबूत दावेदार रहते हुए भी वर्ल्ड कप में कभी नॉक आउट स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी. अब तक सिर्फ एक बार सेमीफाइनल में पहुंची अफ्रीकी टीम ने उस मौके को भी गंवा दिया. तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस रोमांचक मुकाबले में अफ्रीकी बल्लेबाज एलेन डोनाल्ड अंतिम ओवर में रन आउट हो गए और मैच टाइ हो गया. मैच में तब दो बॉल फेंके जाने शेष थे. तब से जो चोकर्स का तमगा उन्हें मिला है वो बदस्तूर बरकरार है.

कर्स्टन 2008 से 2011 तक टीम इंडिया के मुख्य कोच रह चुके हैं और उनके कार्यकाल में ही भारत ने धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था.

Advertisement

अफ्रीकी टीम के साथ माइकल हसी और एलेन डोनाल्ड पहले से ही काम कर रहे हैं अब कर्स्टन भी उनके साथ जुड़ गए हैं. हसी और कर्स्टन के नाम 26,845 अंतरराष्ट्रीय रन जबकि डोनाल्ड के नाम 602 विकेट हैं. अब अफ्रीकी टीम उम्मीद यह कर रही है कि इनकी तिकड़ी वर्ल्ड कप जीतने में मददगार साबित हो.

अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल चुकी है और भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले गुरु गैरी का टीम से जुड़ना इस बात का संकेत है कि प्रोटीज इस मुकाबले को हल्के में नहीं ले रहे हैं. इन दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला 22 फरवरी को मेलबर्न में ही होना है और गुरु गैरी की देखरेख में टीम बुधवार को प्रैक्टिस करती देखी गई. ये त्रिमूर्ति अफ्रीकी टीम के अभ्यास सत्र के दौरान सेंट किल्डास ओवल जंक्शन पर मौजूद थी.

पहली जीत के लिए पसीना बहा रही है टीम इंडिया
उधर टीम इंडिया ने भी रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद पहली बार मैदान पर जम कर अभ्यास किया. टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर की फिटनेस चिंता का सबब बनी हुई है क्योंकि नेट अभ्यास के दौरान भी वो सहज नजर नहीं आए. भुवनेश्वर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले टखने में चोट लगी थी. वह सिर्फ सिडनी में आखिरी टेस्ट खेल सके लेकिन लय हासिल करने के लिये जूझते नजर आए.

Advertisement

स्टेन ने नहीं किया अभ्यास
इस बीच दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने फ्लू के कारण अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया लेकिन भारत के खिलाफ मैच तक उनके फिट होने की उम्मीद है. स्टेन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में सिर्फ सात ओवर फेंके थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में उन्हें आराम दिया गया था. जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में उनका गला खराब था और नाक बंद थी. उस मैच में उन्होंने नौ ओवर में 64 रन देकर एक विकेट लिया था.

Advertisement
Advertisement