विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम का कप्तान नियुक्त किया था. रविवार (27 अक्टूबर) को लाहौर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की घोषणा की गई थी. 32 साल के रिजवान ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ अपनी कप्तानी पारी शुरू करेंगे. उधर शान मसूद टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के कप्तान बने रहेंगे. अब एक दिन बाद पाकिस्तान क्रिकेट से एक और बड़ी खबर सामने आई है.
गैरी कर्स्टन ने छोड़ा हेड कोच का पद, ये रही वजह
पाकिस्तान की टी20 और वनडे टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कर्स्टन को अप्रैल 2024 में दो साल के अनुबंध पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने छह महीने बाद पद छोड़ दिया. चौंकाने वाली बात यह है कि कर्स्टन एक भी वनडे मैच में कोचिंग नहीं दे पाए. कर्स्टन की कोचिंग में भारतीय टीम ने 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. अब जेसन गिलेस्पी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम को कोचिंग देंगें. गिलेस्पी पाकिस्तान की टेस्ट टीम के भी हेड कोच हैं.
The Pakistan Cricket Board today announced Jason Gillespie will coach the Pakistan men’s cricket team on next month’s white-ball tour of Australia after Gary Kirsten submitted his resignation, which was accepted.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 28, 2024
गैरी कर्स्टन से पीसीबी ने टीम सेलेक्शन के अधिकार छीन लिए थे. यह अधिकार केवल सेलेक्शन पैनल के पास था जिसका वे अब हिस्सा नहीं थे. कर्स्टन इसी चलते नाराज बताए जा रहे है. यहां तक कि रिजवान की नियुक्ति में भी कर्स्टन की राय नहीं ली गई. ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक कर्स्टन ने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया, लेकिन समझा जाता है कि वे हालिया घटनाक्रम से निराश हैं.
मौजूदा चयन समिति के बढ़ते प्रभाव के कारण गैरी कर्स्टन खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान ने एक नए सेलेक्शन पैनल की घोषणा की. तीन महीने में तीसरी बार ऐसा हुआ था. आकिब जावेद, अलीम डार, अजहर अली, असद शफीक और हसन चीमा इसमें शामिल थे, जबकि कोच और कप्तान को सेलेक्शन पैनल से हटा दिया गया.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम और नए कप्तान की घोषणा में देरी का मुख्य कारण बोर्ड के भीतर चल रही चर्चा थी. कर्स्टन चाहते थे कि उनके सुझावों पर विचार किया जाए. जब लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए कप्तान मोहम्मद रिजवान की घोषणा की गई, तो चेयरमैन मोहसिन नकवी के साथ नई चयन समिति के सदस्य आकिब जावेद और नए कप्तान रिजवान और उप-कप्तान सलमान आगा ही मौजूद थे. उस समय कर्स्टन देश में भी नहीं थे.
कर्स्टन का ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज गैरी कर्स्टन साउथ अफ्रीका के लिए 101 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 45.27 की औसत से 7289 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 275 रहा. अपने टेस्ट करियर में गैरी ने 21 शतक और 34 अर्धशतक लगाए थे. वनडे इंटरनेशनल में भी गैरी का जवाब नहीं था. गैरी कर्स्टन ने 185 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलकर 6798 रन बनाए, जिसमें 13 शतक और 45 अर्धशतक शामिल रहे. वनडे इंटरनेशनल में गैरी कर्स्टन का बेस्ट स्कोर नाबाद 188 रन रहा, जो उन्होंने यूएई के खिलाफ 1999 के वर्ल्ड कप में बनाया था.
गैरी कर्स्टन एक शानदार फील्डर भी रहे और मैदान पर उनकी चपलता का कोई जवाब नहीं था. एक बार गैरी कर्स्टन ने सचिन तेंदुलकर का ऐसा कैच पकड़ा था जो आज भी फैन्स के जेहन में होगा. कर्स्टन ने यह कैच साल 1996 में डरबन में खेले गए टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में शॉन पोलाक की गेंद पर लिया था. कर्स्टन के उस कैच की गिनती टेस्ट क्रिकेट के बेस्ट कैचों में होती है.