scorecardresearch
 

IPL: गौतम गंभीर ने तोड़ा सुरेश रैना का सबसे ज्यादा अर्धशतकों का रिकॉर्ड

गौतम गंभीर ने आईपीएल में अर्धशतक जड़ने के मामले में सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया और 27वां अर्धशतक जड़कर गंभीर ने आईपीएल में नया रिकॉर्ड बनाया.

Advertisement
X
केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर
केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर

Advertisement

गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ईडन गार्डन में अर्धशतक बनाकर सुरेश रैना का सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार 52 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का लगाकर 64 रनों की पारी खेली.

गंभीर ने मनीष पांडे (29 गेंदों पर 52 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए दस ओवर में 100 रन की साझेदारी की. इस पारी के साथ गंभीर ने आईपीएल में अर्धशतक जड़ने के मामले में सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया और 27वां अर्धशतक जड़कर गंभीर ने आईपीएल में नया रिकॉर्ड बनाया.

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स में खेल चुके रैना 26 अर्धशतक का रिकॉर्ड बना चुके हैं. रैना अब गुजरात लायंस के कप्तान है. गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ खेलने की शुरुआत की लेकिन 3 सत्र के बाद 2011 में केकेआर में चले गए और उन्हें तुरंत सफलता मिल गई. क्योंकि शाहरुख खान की टीम को पिछले पांच साल में दो बार आईपीएल खिताब मिल चुका है.

Advertisement

गंभीर ने लीग की स्थापना के बाद से आईपीएल में लगातार अच्छे रन बनाए हैं. गौतम ने 2008 में 534 रन, 2009 में 286 रन, 2010 में 277 रन, 2011 में 378 रन, 2012 में 590 रन, 2013 में 406 रन, 2014 में 335 रन और 2015 में 327 रन बनाए. गंभीर ने अब तक 119 मैचों में 3235 रन बनाए है. जबकि रैना ने 119 मैचों में 3719 रन और रोहित शर्मा ने 3417 रन बनाए हैं.

ये हैं अब तक सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले पांच खिलाड़ी
1: गौतम गंभीर (दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स): 27 अर्धशतक
2: सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस): 26 अर्धशतक
3: डेविड वार्नर (दिल्ली डेयरडेविल्स, हैदराबाद): 26 अर्धशतक
4: रोहित शर्मा (डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियंस): 25 अर्धशतक
5: शिखर धवन (डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, हैदराबाद): 21 अर्धशतक

Advertisement
Advertisement