पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने राजनीति में शामिल होने की रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं. हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सलामी बल्लेबाज ने कहा कि फिलहाल राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है.
37 साल के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने राजनीति में आने के सवाल पर 'आजतक' से कहा, 'यह सब अफवाह है. मुझे नहीं मालूम कि इसे किसने फैलाई.' गंभीर के संन्यास के तुरंत बाद खबरें आने लगी थीं कि वह राजनीति में अपने करियर की दूसरी पारी खेल सकते हैं, यहां तक कि दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ने की बातें भी छन कर आ रही थीं. इससे पहले बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज से जब इस बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा कि मौका मिलता है, तो देश की सेवा जरूर करना चाहिए.
दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे रणजी मुकाबले के तीसरे दिन अपने क्रिकेट करियर का समापन शतक के साथ किया. उन्होंने 112 रनों की शानदार पारी खेली. यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का 43वां शतक रहा. शुक्रवार को दिन का खेल खत्म होने के समय तक गंभीर 92 रन बनाकर नाबाद थे.
MUST WATCH: @GautamGambhir's farewell century
His footwork was Immaculate and he remained in total control. Nothing changed even in his final match. #RanjiTrophy #GambhirRetires
LINK https://t.co/OeFV8T0jQZ pic.twitter.com/sZ818LyFK9
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 8, 2018
गौतम गंभीर का क्रिकेट से संन्यास, 2011 वर्ल्ड कप में रहे थे हीरो
गंभीर ने भारत की ओर से अपना आखिरी टेस्ट 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला था. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में 58 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए, जिसमें नौ शतक शामिल हैं.
गंभीर ने 147 वनडे इंटरनेशनल में 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए. जिसमें 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की वो 97 रनों की यादगार पारी है, जिसकी बदौलत भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. वनडे में उन्होंने 11 शतकीय पारियां खेलीं.
गंभीर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने 37 मैच में सात अर्धशतकों की मदद से 932 रन बनाए, जिसमें उनकी औसत 27.41 की रही.