scorecardresearch
 

IND vs SA, Rishabh Pant: 'वह कोहली नहीं जो धीरे-धीरे पारी बढ़ाएंगे', पंत के शॉट सेलेक्शन पर इस दिग्गज का बयान

ऋषभ पंत अक्सर जल्दबाजी में आउट होने और अपने विकेट की कीमत नहीं समझने को लेकर सवालों के घेरे में रहते हैं. केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में गोल्डन डक बनाने के बाद इस बल्लेबाज को फिर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.  

Advertisement
X
Rishabh Pant (getty)
Rishabh Pant (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत को केपटाउन वनडे में मिली हार 
  • पंत के शॉट सेलेक्शन पर उठ रहे सवाल

IND vs SA, Rishabh Pant: ऋषभ पंत अक्सर जल्दबाजी में आउट होने और अपने विकेट की कीमत नहीं समझने को लेकर सवालों के घेरे में रहते हैं. केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में गोल्डन डक बनाने के बाद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को फिर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. पंत ने एंडिले फेहलुक्वायो को छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन डीप कवर पर कैच आउट हो गए.

Advertisement

पंत अच्छी तरह से सेट हो चुके शिखर धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे. पंत ने पहली गेंद पर हवाई शॉट खेलकर गेंदबाज पर अटैक करने का प्रयास किया, जिसका परिणाम यह हुआ कि उन्हें बगैर रन बनाए प्रस्थान करना पड़ा. पंत के कारण कोहली पर भी प्रेशर बना और वह 65 रन पर आउट हो गए. बाद में दीपक चाहर ने 33 गेंदों में 54 रन बनाकर भारत को 288 रनों के लक्ष्य के करीब पहुंचाया. लेकिन मेहमान टीम ने पांच रन जोड़कर अपने आखिरी तीन विकेट गंवा दिए और चार गेंद शेष रहते उनकी पारी 283 रन पर ढेर हो गई.

अब भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ी बात कही है. गंभीर ने बताया कि आपको उन्हें वैसे ही स्वीकार करना होगा, जैसे वह हैं. वह मैच जिताने वाली पारी खेलेंगे, लेकिन आज की तरह गलत शॉट भी खेलेंगे. अगर प्रबंधन इस तरह के खिलाड़ी का समर्थन करने के लिए धैर्य रखता है, तो हम देख सकते हैं कि उन्हें और मौके मिलेंगे.

Advertisement

'विराट कोहली जैसे नहीं हैं ऋषभ पंत' 

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'आप जिस शॉट पर रन बनाते है, उस पर आउट भी होते हो. पंत उसी तरह से खेलना जारी रखेंगे, जैसा वह अभी खेल रहे है. वह विराट कोहली जैसे नहीं है, जो धीरे-धीरे अपनी पारी का निर्माण करेगा. हां, टीम प्रबंधन पंत को ऐसा करने के लिए तैयार कर सकता है. लेकिन यह रातों-रात नहीं होगा, इसमें समय लगेगा.'

गंभीर ने भारतीय टीम के बल्लेबाजी समस्या पर भी प्रकाश डाला. गंभीर ने कहा, 'अगर कोहली जैसा बल्लेबाज कोई मैच खत्म करता है, तो उसके लिए मैदान में बस एक और दिन होता है. लेकिन हम चाहते थे कि श्रेयस या सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी मैच खत्म करें. अगर दोनों में से कोई रन-चेज पूरा कर लेता, तो वह मिडिल ऑर्डर कंपटीशन में विजेता बनकर सामने आता.'

गंभीर ने आगे कहा, 'कोहली ने पहले भारत के लिए खेल जीते हुए हैं, जब आवश्यक रन-रेट छह से अधिक था. लेकिन इन दोनों युवाओं ने आज एक सुनहरा मौका खो दिया. श्रेयस या सूर्या यदि मैच जीतने वाली पारी खेले होते, तो यह प्रेशर वाली परिस्थितियों में दोनों बल्लेबाजों की क्षमता को दर्शाता.'



 
 

Advertisement
Advertisement