scorecardresearch
 

गंभीर ने दी आइस हॉकी टीम को 4 लाख रुपये की मदद

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान गौतम गंभीर ने आर्थिक तंगी से जूझ रही देश की आइस हॉकी टीम को एशिया चैलेंज कप-2015 में हिस्सा लेने में मदद करने के लिए मंगलवार को चार लाख रुपये दिए.

Advertisement
X
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान गौतम गंभीर ने आर्थिक तंगी से जूझ रही देश की आइस हॉकी टीम को एशिया चैलेंज कप-2015 में हिस्सा लेने में मदद करने के लिए मंगलवार को चार लाख रुपये दिए.

Advertisement

आइस हॉकी टीम गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही है और चैलेंज कप में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने सार्वजनिक तौर पर मदद की गुहार लगाई है. गंभीर ने कहा कि उन्होंने रेडियो पर आइस हॉकी टीम की अपील सुनी और अपने ट्रस्ट 'गौतम गंभीर फाउंडेशन' (जीजीएफ) के जरिए उनकी मदद करने का निर्णय किया.

गंभीर ने कहा, 'मुझे आइस हॉकी टीम को मदद की नैतिक जिम्मेदारी का अहसास हुआ. यह शर्म की बात है कि खेलों को इतना समर्थन देने वाले देश में इन खेलों को नजरअंदाज किया जा रहा है. एक खिलाड़ी के तौर पर मेरा मानना है कि मुझे अन्य छोटे खेलों को हमेशा मदद करनी चाहिए.'

भारतीय आइस हॉकी टीम के कप्तान लद्दाख में जन्मे सेवांग ग्यालटसन ने कहा कि वह गंभीर से मिली मदद से अभीभूत हैं और चैलेंज कप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. उन्होंने कहा, 'हमें पहली बार इतना समर्थन मिला है. आइस हॉकी को इतनी पहचान मिल रही है, देखकर अच्छा लग रहा है. हम बहुत मेहनत कर रहे हैं और चैलेंज कप में हमें बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है.'

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement