scorecardresearch
 

गौतम गंभीर के साथ हुआ वही सलूक, जो कभी धोनी को भी झेलना पड़ा था

गंभीर के साथ हुए व्यवहार ने पिछले साल धोनी के साथ हुए मामले की याद दिला दी.

Advertisement
X
धोनी और गंभीर (फाइल फोटो)
धोनी और गंभीर (फाइल फोटो)

Advertisement

आईपीएल 2018 के लिए सभी आठ टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. इस दौरान सबसे चौंकाने वाला कदम शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से उठाया गया है.

कोलकाता की टीम ने अपने सफल कप्तान रहे दिल्ली के क्रिकेटर गौतम गंभीर से ही अपना नाता तोड़ लिया है. केकेआर ने गौतम गंभीर को छोड़ा तो वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन को अपने साथ रखा है.

गंभीर की कोलकाता से विदाई कई मायनों में चौंकाने वाली है. हालांकि, अब भी कोलकाता की टीम 27-28 जनवरी को आईपीएल की बोली लगने के दौरान गंभीर को खरीद सकती है.

आईपीएल में गंभीर और कोलकाता का साथ काफी सफल रहा था. गंभीर कोलकाता की टीम के साथ 2011 से लेकर 2017 तक जुड़े रहे. इस दौरान उन्होंने 2537 रन बनाए. यही नहीं, उन्होंने अपनी टीम के दो बार- 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीतने में भी अहम रोल निभाया.

Advertisement

कोलकाता की टीम से गंभीर की विदाई से माना जा रहा है कोलकाता की टीम आईपीएल के इस सीजन में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. इसके साथ ही दिल्ली के खिलाड़ी गौतम गंभीर के लिए भी दिल्ली की टीम से खेलने के रास्ते खुल गए हैं. अगर दिल्ली की टीम गंभीर को खरीदती है तो संभव है कि गंभीर इस बार दिल्ली की कप्तानी करें.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका नहीं मिलने के बावजूद गौतम गंभीर क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में सफल रहे हैं. उनकी अपनी पुारीन टीम केकेआर से हुई विदाई ने पिछले साल महेंद्र सिंह धोनी के साथ पुणे की टीम में हुए व्यवहार की याद दिला दी है.

पुणे की टीम का पिछला सीजन आखिरी सीजन था, क्योंकि इस बार चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों का आईपीएल 2018 में लौटना तय था. ऐसे में पुणे के मालिकों ने आईपीएल से ठीक पहले धोनी से कप्तानी लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंप दी थी.

यही नहीं, पुणे के मालिकों ने धोनी के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए ट्वीट भी किया था. हालांकि, बाद के मैचों में धोनी के बेहतर प्रदर्शन और सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना के बाद टीम के मालिकों ने धोनी की तारीफ की थी. फिलहाल धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 15 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि में रिटेन कर लिया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement