टीम इंडिया के बल्लेबाज गौतम गंभीर दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) की प्रबंध समिति में सरकार के प्रतिनिधि होंगे और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह विवादों से घिरे संघ का पुराना वैभव लौटाने के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे.
दिल्ली के इस धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर ने खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को ट्विटर पर धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा, ‘फिरोजशाह कोटला पर फील्ड में बदलाव का मौका मिला. अब डीडीसीए में बदलाव का समय है.
गंभीर ने कहा, 'डीडीसीए का खोया गौरव लौटाना है. डीडीसीए की प्रबंध समिति में सरकारी प्रतिनिधि बनकर गौरवान्वित हूं. धन्यवाद राज्यवर्धन सिंह राठौर.’ गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी-20 मैच खेले हैं.
Had the honour of adjusting fields at Ferozeshah Kotla. Time to adjust ‘corridors’ at DDCA to help restore its glory days. Honoured to be Government Nominee on DDCA Managing Committee. Thanks @Ra_THORe #humbled
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 10, 2017
टेस्ट मैचों में गंभीर के नाम 4,154 रन हैं. जिसमें 9 शतक और 22 अर्धशतक शामिल है. जिसमें 206 रन गंभीर का बेस्ट स्कोर है. इसके अलावा वनडे में गंभीर ने 5,238 रन बनाए हैं जिसमें 11 शतक और 34 अर्धशतक शामिल है.
वनडे में उनका बेस्ट स्कोर नाबार 150 है. टी-20 में गंभीर के नाम 932 रन हैं, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल है. इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 75 रन है. गंभीर इस समय टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. गौतम गंभीर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.