scorecardresearch
 

गौतम गंभीर DDCA की मैनेजिंग कमिटी के सरकारी प्रतिनिधि बने

गंभीर ने कहा, 'डीडीसीए की प्रबंध समिति में सरकारी प्रतिनिधि बनकर गौरवान्वित हूं.

Advertisement
X
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

Advertisement

टीम इंडिया के बल्लेबाज गौतम गंभीर दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) की प्रबंध समिति में सरकार के प्रतिनिधि होंगे और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह विवादों से घिरे संघ का पुराना वैभव लौटाने के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे.

दिल्ली के इस धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर ने खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को ट्विटर पर धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा, ‘फिरोजशाह कोटला पर फील्ड में बदलाव का मौका मिला. अब डीडीसीए में बदलाव का समय है.

गंभीर ने कहा, 'डीडीसीए का खोया गौरव लौटाना है. डीडीसीए की प्रबंध समिति में सरकारी प्रतिनिधि बनकर गौरवान्वित हूं. धन्यवाद राज्यवर्धन सिंह राठौर.’ गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी-20 मैच खेले हैं.

टेस्ट मैचों में गंभीर के नाम 4,154 रन हैं. जिसमें 9 शतक और 22 अर्धशतक शामिल है. जिसमें 206 रन गंभीर का बेस्ट स्कोर है. इसके अलावा वनडे में गंभीर ने 5,238 रन बनाए हैं जिसमें 11 शतक और 34 अर्धशतक शामिल है.

Advertisement

वनडे में उनका बेस्ट स्कोर नाबार 150 है. टी-20 में गंभीर के नाम 932 रन हैं, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल है. इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 75 रन है. गंभीर इस समय टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. गौतम गंभीर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

Advertisement
Advertisement