आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने बुधवार को कहा कि वह बीमार होने की वजह से टीम के साथ पुणे नहीं जाएंगे. गौतम ने बताया कि उन्हें बुखार है और पेट में भी संक्रमण है. गंभीर ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है.
गंभीर ने ट्वीट किया, मैं टीम के साथ पुणे नहीं जा रहा. मुझे बुखार है और कमजोरी भी महसूस हो रही है. यह खराब समय है और मैं खिचड़ी और दही-चावल खा रहा हूं.
गंभीर ने इस घोषणा से पहले बंगाल के प्रशंसकों को ट्विटर के जरिए नववर्ष की शुभकामना दी. गंभीर ने लिखा, दोस्तों, मैं बीमार हूं लेकिन फिर भी आपकी खुशी में शामिल हूं. आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं.
नाइट राइडर्स को अगला मुकाबला 18 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलना है.
- इनपुट IANS