Test Team New Captain: भारतीय टीम बुधवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ का आगाज़ करने जा रही है. फैन्स की नज़र इस सीरीज़ पर जरूर है, लेकिन इससे ज्यादा इंतज़ार इस बात का है कि भारत की टेस्ट टीम का कप्तान कौन बनेगा. अभी तक कई तरह के नाम सामने आए हैं, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का कहना है कि रोहित शर्मा को ही टेस्ट टीम का भी कप्तान बनना चाहिए.
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा है कि मेरे हिसाब से तीनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा को ही टीम की कप्तानी करनी चाहिए, जबकि केएल राहुल को उनका डिप्टी रहना चाहिए. तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान होना, टीम के अप्रोच को बेहतर करेगा. क्योंकि इसी साल हमें टी-20 वर्ल्डकप भी खेलना है.
क्लिक करें: रोहित-राहुल की रेस में पंत ना मार लें बाजी? कप्तानी पर बना ये वीडियो वायरल
बता दें कि रोहित शर्मा अभी टी-20, वनडे टीम के कप्तान हैं. फिटनेस की वजह से वह साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सके थे. रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया है, ऐसे में विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद वह कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार होते हैं. लेकिन भविष्य को देखते हुए केएल राहुल को जिम्मेदारी देने की भी चर्चाएं हैं.
एमएस धोनी भी एक कप्तान के पक्ष में रहे
खास बात ये है कि गौतम गंभीर ने तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान होने के फैसले को सही करार दिया है, यही तर्क पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी दे चुके हैं. एमएस धोनी ने 2017 मंए बयान दिया था कि भारत में अलग-अलग फॉर्मेट की कप्तानी नहीं चलती है, यहां एक ही लीडर होना जरूरी है.
हालांकि, अभी टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की साइकिल में है, ऐसे में मौजूदा वक्त में नया कप्तान लाना मुश्किल भरा फैसला लगता है. केएल राहुल के अलावा ऋषभ पंत भी कप्तानी की रेस में हैं, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, युवराज सिंह ने ऋषभ पंत के नाम का समर्थन किया है.
गौरतलब है कि भारत को आने वाले दो साल में काफी क्रिकेट खेलना है, साथ ही टी-20 वर्ल्डकप, टेस्ट चैम्पियनशिप और वनडे वर्ल्डकप भी है. ऐसे में अगर रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट की कमान मिलती है, तो उनके लिए खुद को फिट रखना सबसे बड़ी चुनौती साबित होगी.