पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट कोहली की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि कोहली की जगह वनडे और टी-20 में रोहित शर्मा को कप्तान बनाकर सही कदम उठाया गया है. कप्तानी की जिम्मेदारी कंधों पर नहीं होगी, तो विराट कोहली और भी ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज हो जाएंगे.
हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली की जगह वनडे और टी-20 की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप दी. हालांकि टेस्ट में कोहली की कमान संभालते दिखेंगे. इसी के साथ अब टीम इंडिया को इसी दिसंबर महीने में साउथ अफ्रीका दौरे पर भी जाना है, जहां टेस्ट और वनडे की सीरीज खेली जाएगी.
कोहली अब ज्यादा खतरनाक हो जाएंगे
गंभीर से स्टार स्पोर्ट्स के शो में विराट कोहली की सीमित ओवर्स के फॉर्मेट में भूमिका के बारे में पूछा गया. इस पर गंभीर ने कहा कि वही भूमिका होगी, जो रोहित शर्मा की रेड बॉल (टेस्ट) क्रिकेट में होती है. उनके पास सिर्फ कप्तानी ही नहीं होगी. यह उन्हें सभी जिम्मेदारियों से बिल्कुल आजाद सा कर देगी. उनके कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं होगी, तो वे व्हाइट बॉल क्रिकेट (वनडे, टी-20) में और भी ज्यादा खतरनाक हो जाएंगे.
देश अब एक अलग ही विराट को देखेगा
2007 टी-20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता प्लेयर गंभीर ने कहा कि मेरा मानना है कि कोहली के बल्ले से सभी फॉर्मेट (वनडे, टी-20, टेस्ट) में जमकर रन निकलेंगे और देश को उन पर गर्व होगा. एक ही समय पर दो अलग व्यक्ति (कप्तान) अपनी राय सामने रखेंगे, तो टीम को एक नई दिशा मिलेगी. मुझे पूरी उम्मीद है कि कोई भी फॉर्मेट हो, देश अब एक नए विराट कोहली को देखेगा.
दो साल से शतक नहीं लगा सके कोहली
दरअसल, विराट कोहली ने पिछले 2 साल से क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं जमाया है. उन्होंने पिछला शतक नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में जमाया था. यह मैच कोलकाता में खेला गया था. कुछ ने इसे वर्कलोड ही बताया है. यही कारण है कि विराट कोहली ने खुद ही वर्ल्ड कप के बाद टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.