scorecardresearch
 

Team India: गंभीर ने ODI के लिए चुने टीम इंडिया के टॉप-6 बल्लेबाज, इस दिग्गज को किया बाहर

वनडे विश्व कप 2023 में अब एक साल से भी कम का समय बचा हुआ है. अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. गंभीर ने कहा कि विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वनडे में भारतीय ओपनर्स को लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए. गंभीर ने ईशान किशन को बतौर ओपनर मौका देने की बात कही है.

Advertisement
X
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

टीम इंडिया के लिए साल 2023 काफी अहम रहने वाला है. साल 2023 में मेन इन ब्लू को अपने घर पर आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप में भी भाग लेना है. इस विश्व कप पर अभी से भारतीय फैन्स की निगाहें बनी हुई हैं. फैन्स के मन में यह सवाल अभी से पैदा हो रहा है कि इस मेगा टूर्नामेंट में टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर क्या होगा. अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का इससे जुड़ा बयान सामने आया है. 

Advertisement

गंभीर की टीम में धवन शामिल नहीं

गौतम गंभीर ने कहा कि 2023 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वनडे में भारतीय ओपनर्स को लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए. गंभीर ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन को ही पारी की शुरुआत करनी चाहिए. गंभीर का मानना ​​है कि बांग्लादेश के खिलाफ दोहरे शतक के बाद ने ईशान किशन ने शुभमन गिल और केएल राहुल पर बढ़त ले ली है. वहीं अब शिखर धवन इस रेस से बाहर हो गए हैं.

क्लिक करें- ऋषभ पंत के जज्बे को सलाम! जिंदगी की पिच पर भी खेल रहे हौसले की पारी

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया, 'मुझे आश्चर्य है कि हम इस पर चर्चा कर रहे हैं क्योंकि किसी ने पिछली पारी में दोहरा शतक बनाया है. चर्चा समाप्त हो गई है. ईशान किशन को ओपनिंग करनी चाहिए. कोई है जो उस परिस्थिति में एक अच्छी बॉलिंग अटैक के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़ सकता है.' ईशान किशन ने भारत के लिए ज्यादातर टी20 मुकाबले खेले हैं लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में मिले मौके को भुनाते हुए उन्होंने 126 गेंदों पर दोहरा शतक जड़कर तहलका मचा दिया. गंभीर ने कहा कि बहस खत्म हो गई है और ईशान किशन को ज्यादा मौका दिया जाना चाहिए.

Advertisement

अब बहस खत्म हो चुकी है: गंभीर

उन्होंने कहा, 'उसने 35वें ओवर में 200 रन बना लिए. आप ईशान किशन के अलावा किसी को नहीं देख सकते. उन्हें लंबा रन देना होगा. वह विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं यानी कि वह आपके लिए डबल रोल निभा सकते हैं.अगर किसी और ने दोहरा शतक बनाया होता, तो मुझे लगता है कि हम उस प्लेयर को लेकर गदगद हो जाते, लेकिन इशान किशन के साथ ऐसा नहीं है. क्योंकि हम अभी भी इस बारे में बात करना जारी रखे हैं. मेरे लिए वह बहस खत्म हो गई है.'

ये हैं गंभीर के टॉप-6 बल्लेबाज

गंभीर ने कहा कि वनडे टीम में रोहित को किशन के साथ शुरुआत करनी चाहिए. उसके बाद विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या का स्थान होना चाहिए. गंभीर ने कहा, 'रोहित और इशान किशन से बल्लेबाजी की शुरुआत करवाना, विराट तीन पर, सूर्या चार पर और श्रेयस अय्यर पांच पर होने चाहिए. हां शॉर्ट बॉल के खिलाफ श्रेयस को समस्या थी, लेकिन वह इसे मैनेज करने में सक्षम हैं. आप हर चीज के खिलाफ बेस्ट नहीं हो सकते हैं, लेकिन अगर आप इसे मैनेज करने में सक्षम हैं और स्कोर कर रहे तो यह मायने नहीं रखता.'

 

Advertisement
Advertisement