scorecardresearch
 

Gautam Gambhir KKR Mentor IPL 2024: लखनऊ का साथ छोड़ शाहरुख खान की आईपीएल टीम से जुड़े गौतम गंभीर, नए सीजन में किस रोल में उतरेंगे

Gautam Gambhir KKR IPL 2024: गौतम गंभीर आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथ जुड़ गए हैं. वह लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ अपनी पुरानी टीम केकेआर को अब मेंटरश‍िप देते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
X
गौतम गंभीर शाहरुख खान के साथ (@IPL)
गौतम गंभीर शाहरुख खान के साथ (@IPL)

Gautam Gambhir return to KKR as Mentor: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर होंगे. वह इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर की भूम‍िका न‍िभा रहे थे. लखनऊ की टीम के मेंटर पद को  गंभीर ने छोड़ दिया है. 

Advertisement

आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद गौतम गंभीर ने शाहरुख खान से मुलाकात की थी, इसके बाद इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि वो उस आईपीएल टीम के साथ जुड़ सकते हैं, जिसे उन्होंने कभी खुद अपनी कप्तानी में आईपीएल चैम्प‍ियन बनाया था.  

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने आज (बुधवार, 22 नवंबर) घोषणा की कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर केकेआर में "मेंटर" के रूप में लौटेंगे और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ मिलकर काम करेंगे. 

लखनऊ सुपर जायंट्स की मेंटरश‍िप छोड़ने के बाद गौतम गंभीर ने एक इमोशनल मैसेज भी शेयर किया. ज‍िसमें वो यह पद छोड़ते हुए बेहद  भावुक नजर आए. 

उन्होंने X (पूर्व में ट्व‍िटर) पर एक पोस्ट ल‍िखा. उन्होंने X (पूर्व में ट्व‍िटर) पर एक पोस्ट ल‍िखा- मेरी लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जर्नी खत्म हो गई है. मुझे लखनऊ के ख‍िलाड़‍ियों, कोच, सपोर्ट स्टाफ और टीम से जुड़े प्रत्येक शख्स से सपोर्ट मिला. मैं डॉ संजीव गोयनका (लखनऊ टीम के माल‍िक) को थैंक्स कहना चाहूंगा. गंभीर ने आगे लि‍खा- डॉ गोयनका की लीडरश‍िप शानदार रही, मैं उम्मीद करता हूं कि लखनऊ की टीम आगे भी अच्छा करेगी, वो LSG फैन्स को गर्व महसूस करवाएगी. टीम को ऑल द बेस्ट. 

Advertisement

गौतम गंभीर दो बार केकेआर को बनाया चैम्प‍ियन 

गंभीर 2011 से 2017 तक केकेआर के साथ जुड़े रहे. इस अवधि के दौरान, केकेआर टीम ने दो बार खिताब जीता. पांच बार केकेआर ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया और 2014 में चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में पहुंची थी. 

 

केकेआर में वापसी पर क्या बोले गौतम गंभीर 

गौतम गंभीर की वापसी पर केकेआर ने एक प्रेस र‍िलीज जारी की,  वापसी पर बोलते हुए गंभीर ने कहा- ''मैं इमोशनल व्यक्ति नहीं हूं और कई चीजें मुझे प्रभावित नहीं करतीं, लेकिन केकेआर के साथ जुड़ना अलग है. मैं वहीं वापस आ गया है जहां से यह सब शुरू हुआ था. आज, जब मैं एक बार फिर उस पर्पल और गोल्ड रंग की जर्सी पहनने के बारे में सोच रहा हूं तो मेरे गले में थोड़ा भारीपन है और दिल में आग है. मैं न केवल केकेआर में वापस आ रहा हूं बल्कि मैं 'सिटी ऑफ जॉय' में भी वापस वापस आ रहा हूं. मैं वापस आ गया हूँ...मैं हंग्री हूं... मेरी टीशर्ट नंबर 23 होगी...आमी केकेआर. ”

शाहरुख खान ने कहा गौतम गंभीर फैमिली का पार्ट 

केकेआर में गंभीर का स्वागत करते हुए, शाहरुख खान ने कहा - "गौतम हमेशा फैम‍िली का पार्ट रहे हैं. हमारे कप्तान एक "मेंटर" के रूप में और एक अलग अवतार में घर वापस आ रहे हैं. उनकी बहुत कमी महसूस हुई और अब हम सभी आगे देख रहे हैं. चंदू सर (चंद्रकांत पंड‍ित) और गौतम टीम केकेआर के साथ मैज‍िक क्रिएट करेंगे."

Live TV

Advertisement
Advertisement