भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में ज्यादा जोखिम लेने का रवैया अपनाया, जिससे उसे फायदा हुआ और उसकी टीम 4-1 से जीत हासिल करने में सफल रही. इस जीत से उत्साहित टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने लक्ष्य के बार में खुलकर बोला है.
उन्होंने कहा कि टीम ज्यादा जोखिम उठाकर अनुकूल परिणाम हासिल करने का अपना रवैया बरकरार रखेगी और उनका लक्ष्य टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 250 से अधिक रन बनाना है.
भारत ने पुणे में खेले गए चौथे मैच में लगातार विकेट गंवाने के बावजूद अपना आक्रामक रवैया बरकरार रखा और आखिर में 9 विकेट पर 181 रनों का चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा किया. मुंबई में 5वें मैच में 9 विकेट पर 247 रन बनाकर भारत ने अपनी यह रणनीति कायम रखी.
An impressive way to wrap up the series 🤩#TeamIndia win the 5th and final T20I by 150 runs and win the series by 4-1 👌
Scoreboard ▶️ https://t.co/B13UlBNLvn#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/aHyOY0REbX— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
गंभीर ने कहा, ‘हम टी20 क्रिकेट में इसी तरह से खेलना चाहते हैं. हम हार से नहीं डरना चाहते हैं. हम अधिक जोखिम अधिक इनाम वाली क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हमारे खिलाड़ियों ने इस रवैए को अच्छी तरह से अपना लिया है.’
भारतीय कोच ने कहा कि उनका लक्ष्य टी20 क्रिकेट में नियमित रूप से 250 के आसपास का स्कोर बनाना है भले ही इसके प्रयास में टीम को कुछ अवसरों पर नुकसान भी उठाना पड़े.
गंभीर ने कहा, ‘हम नियमित रूप से 250-260 के स्कोर तक पहुंचने की कोशिश करना चाहते हैं. ऐसा करने की कोशिश में कुछ ऐसे मैच भी होंगे जहां हम 120-130 पर ढेर हो जाएंगे. यही टी20 क्रिकेट है.’
'हमारी टी20 निडर क्रिकेट खेलती है'
उन्होंने कहा, ‘जब तक आप अधिक जोखिम वाला क्रिकेट नहीं खेलते हैं तब तक आपको उचित इनाम भी नहीं मिलेगा. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सही रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं. हमारी टी20 टीम निःस्वार्थ और निडर क्रिकेट खेलती है और मुझे लगता है कि पिछले छह महीनों में हमारे खिलाड़ियों ने लगातार ऐसा किया है.’
गंभीर ने अपनी बात को और पुख्ता करने के लिए अभिषेक शर्मा की 54 गेंदों में 135 रनों की शानदार पारी का उदाहरण दिया.
HUNDRED off 37 Deliveries 💥
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
..And counting!
Keep the big hits coming, Abhishek Sharma! 😎
Live ▶️ https://t.co/B13UlBNdFP#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pG60ckOQBB
उन्होंने कहा, ‘हम अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों का समर्थन करते रहना चाहते हैं. हमें इन खिलाड़ियों के मामले में धैर्य रखना होगा. मैंने लगातार 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के खिलाफ इससे बेहतर टी20 शतक नहीं देखा है.’
गंभीर ने अपने खेल में आमूलचूल बदलाव करने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार वापसी करने के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की भी सराहना की.
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आईपीएल से लेकर अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सफलता हासिल करने के लिए उन्होंने जो बदलाव किए वह अभूतपूर्व थे. यह सीरीज शायद बेंचमार्क भी थी क्योंकि इंग्लैंड की टीम कुशल खिलाड़ियों से भरी हुई है.’
चक्रवर्ती 9.85 की औसत और 7.66 की इकॉनमी रेट के साथ 14 विकेट लेकर सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
𝗛𝗲𝗮𝗱 𝗖𝗼𝗮𝗰𝗵 𝗚𝗮𝘂𝘁𝗮𝗺 𝗚𝗮𝗺𝗯𝗵𝗶𝗿 𝗧𝗮𝗸𝗲𝘀 𝗖𝗵𝗮𝗿𝗴𝗲! 💪#TeamIndia | #SLvIND | @GautamGambhir pic.twitter.com/sbG7VLfXGc
— BCCI (@BCCI) July 23, 2024
हेड कोच गौतम गंभीर का ऐसा है अब तक का रिपोर्ट कार्ड
1. बतौर कोच गौतम गंभीर की भारतीय टीम के लिए पहली सीरीज श्रीलंका में थी. भारतीय टीम ने जुलाई 2024 में श्रीलंका दौरा किया था. उस दौरे पर भारतीय टीम ने टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी, लेकिन वनडे सीरीज में उसे 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. 27 साल बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाई. इससे पहले अगस्त 1997 में हारे थे.
2. गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर चारों खाने चित हो गई. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम पहली पारी में 46 रनों पर ही सिमट गई. टेस्ट इतिहास में अपने घर पर भारत का ये सबसे कम स्कोर रहा. भारतीय टीम को उस मुकाबले में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी. 19 साल बाद भारतीय टीम एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में टेस्ट मैच हारी.
3. इसके बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों पुणे टेस्ट में 113 रनों से हार झेलनी पड़ी, जबकि वानखेड़े टेस्ट में भी उसे 25 रनों से पराजित होना पड़ा. इसके चलते न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का सफाया कर दिया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम को अपने घर पर तीन या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर भारत की ये पहली टेस्ट सीरीज हार रही.
4. भारतीय टीम ने 12 साल बाद अपने घर पर टेस्ट सीरीज गंवाई. इससे पहले भारतीय टीम को दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद भारत पहली बार अपने घर पर टेस्ट सीरीज हारा. न्यूजीलैंड के खिलाफ उस सीरीज से पहले भारतीय टीम ने अपने घर पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती थी.
5. फिर गौतम गंभीर के अंडर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारत ने अच्छी शुरुआत करते हुए पर्थ टेस्ट में 295 रनों से जीत हासिल की. हालांकि इसके बाद भारतीय टीम की फजीहत हो गई. भारत ने उस सीरीज को 1-3 से गंवा दिया.
गंभीर की कोचिंग में भारत का अब तक का प्रदर्शन:
- टी20 सीरीज vs श्रीलंका: 3-0 से जीत
- वनडे सीरीज vs श्रीलंका: 0-2 से हार
- टेस्ट सीरीज vs बांग्लादेश: 2-0 से जीत
- टी20 सीरीज vs बांग्लादेश: 3-0 से जीत
- टेस्ट सीरीज vs न्यूजीलैंड: 0-3 से हार
- टेस्ट सीरीज vs ऑस्ट्रेलिया: 1-3 से हार
- टी20 सीरीज vs इंग्लैंड: 4-1 से जीत