scorecardresearch
 

Gautam Gambhir: पाकिस्तानी दर्शकों ने भारत के खिलाफ लगाए नारे, गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब

एशिया कप 2023 में सोमवार (4 सितंबर) को हुए भारत और नेपाल के बीच मैच हुआ. इसी दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गौतम गंभीर सामने कुछ दर्शक कोहली और धोनी के नाम के नारे लगाते हैं. तभी गंभीर उनके सामने मिडिल फिंगर दिखाई. मगर गंभीर ने अब इस मामले में बड़ा खुलासा किया है...

Advertisement
X
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर. (Getty)
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर. (Getty)

Gautam Gambhir: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो एशिया कप 2023 में सोमवार (4 सितंबर) को हुए भारत-नेपाल मैच के दौरान का है. वीडियो में गंभीर को देखकर कुछ दर्शक कोहली और धोनी के नाम के नारे लगाते हैं.

Advertisement

इसके बाद गंभीर को फैन्स के सामने मिडिल फिंगर दिखाते देखा गया. इसा वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसके बाद राजनेताओं से लेकर कई दिग्गजों और फैन्स को गंभीर को जमकर ट्रोल किया और खरी खोटी सुनाई.

पाकिस्तानियों को दिया था गंभीर ने जवाब

मगर गंभीर ने खुद सामने आकर उस मामले में सफाई दी है. उन्होंने मीडिया के सामने आकर कहा कि उस समय कुछ पाकिस्तानी दर्शक भी मौजूद थे, जिन्होंने गंभीर के सामने हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए थे. साथ ही कश्मीर का मुद्दा भी उठाया था.

उन पाकिस्तानी दर्शकों की इस हरकत पर ही गंभीर को गुस्सा आया और वो गदर फिल्म के तारा सिंह (सनी देओल) बन गए. इसके बाद ही उन्होंने गुस्से में उन पाकिस्तानियों को जवाब देने के लिए वो मिडिल फिंगर दिखाई थी. बता दें कि भारत और नेपाल के बीच वह मैच श्रीलंका के पल्लेकेल में खेला गया.

Advertisement

'2-3 पाकिस्तानी हिंदुस्तान मुर्दाबाद बोल रहे थे'

गंभीर ने कहा, 'पहली बात तो यह है कि जो सोशल मीडिया पर दिखाया जाता है, वो सच नहीं होता हैं. वहां लोग अपनी तरफ से जो दिखाना चाहते हैं, वो दिखाते हैं. जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें सबसे बड़ी सच्चाई ये है कि यदि आप एंटी इंडिया स्लोगन (भारत के खिलाफ नारे) लगाएंगे, अगर आप यह बोलेंगे कि हिंदुस्तान मुर्दाबाद या फिर कश्मीर के बारे में बात करेंगे तो बंदा किसी प्रकार से तो रिएक्ट करेगा या फिर हंसकर चला जाएगा.'

पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गंभीर ने कहा, 'यही कारण है कि वहां 2-3 पाकिस्तानी लोग थे. जो हिंदुस्तान मुर्दाबाद बोल रहे थे और कश्मीर के बारे में बोल रहे थे. मैं अपने देश के बारे में या देश के खिलाफ कुछ सुन नहीं सकता हूं. अगर आप व्यक्तिगत भी गालियां देंगे तो क्या लगता है कि मैं हंसकर चला जाऊं? मैं ऐसा नहीं हूं. आप मैच देखने आए हैं तो अपने देश को सपोर्ट कीजिए. इसमें राजनीतिक कुछ भी मत कीजिए.' बता दें कि गंभीर एशिया कप में कमेंट्री कर रहे हैं.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement