scorecardresearch
 

गौतम गंभीर की शुभमन गिल को सलाह- अपने ऊपर उम्मीदों का बोझ नहीं डालें

गौतम गंभीर ने कहा, 'शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कई बार मुश्किल भी हो जाता है. इसलिए मेरी उनको सलाह है कि अपना काम करते रहें.'

Advertisement
X
Shubman Gill
Shubman Gill
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया
  • शुभमन गिल ने बतौर ओपनर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी
  • गिल ने ऑस्ट्रेलिया में 3 टेस्ट मैचों में 259 रन बनाए

पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है और साथ ही क्रिकेट जानकारों को हिदायत दी है कि इस क्रिकेटर पर इतनी जल्दी उम्मीदों का ज्यादा बोझ नहीं डालें. 

Advertisement

गौतम गंभीर ने कहा, 'शुभमन गिल पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए, बल्कि एक क्रिकेटर के तौर पर उन्हें धीरे-धीरे आगे बढ़ने का समय दिया जाना चाहिए.' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल का इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलना तय माना जा रहा है. 

देखें- आजतक LIVE TV

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कई बार मुश्किल भी हो जाता है. इसलिए मेरी उनको सलाह है कि अपना काम करते रहें.'

गंभीर ने कहा, 'शुभमन गिल ने अभी अपने करियर का आगाज बेशक शानदार तरीके से किया है, लेकिन अपनी क्लास पर उम्मीदों का ज्यादा बोझ डालना सही नहीं है. इसलिए सावधानी से धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहें.'

Advertisement

बता दें कि शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 259 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान 91 रन शुभमन गिल का बेस्ट स्कोर रहा, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए निर्णायक टेस्ट की दूसरी पारी में बनाया था.  

इस मैच को जीतकर भारत ने 33 साल से गाबा के मैदान पर चलते आ रहे ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोक दिया था. साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी बार 2-1 से टेस्ट सीरीज पर कब्जा भी किया था. शुभमन गिल ने मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे घातक गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बरसाए.

Advertisement
Advertisement