पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है और साथ ही क्रिकेट जानकारों को हिदायत दी है कि इस क्रिकेटर पर इतनी जल्दी उम्मीदों का ज्यादा बोझ नहीं डालें.
गौतम गंभीर ने कहा, 'शुभमन गिल पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए, बल्कि एक क्रिकेटर के तौर पर उन्हें धीरे-धीरे आगे बढ़ने का समय दिया जाना चाहिए.' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल का इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलना तय माना जा रहा है.
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कई बार मुश्किल भी हो जाता है. इसलिए मेरी उनको सलाह है कि अपना काम करते रहें.'
गंभीर ने कहा, 'शुभमन गिल ने अभी अपने करियर का आगाज बेशक शानदार तरीके से किया है, लेकिन अपनी क्लास पर उम्मीदों का ज्यादा बोझ डालना सही नहीं है. इसलिए सावधानी से धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहें.'
बता दें कि शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 259 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान 91 रन शुभमन गिल का बेस्ट स्कोर रहा, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए निर्णायक टेस्ट की दूसरी पारी में बनाया था.
इस मैच को जीतकर भारत ने 33 साल से गाबा के मैदान पर चलते आ रहे ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोक दिया था. साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी बार 2-1 से टेस्ट सीरीज पर कब्जा भी किया था. शुभमन गिल ने मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे घातक गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बरसाए.