आईपीएल-11 में प्रदर्शन के मामले में दिल्ली डेयर डेयरडेविल्स सबसे पिछड़ी टीम है. इस सीजन की शुरुआत से ही टीम सबसे नीचे आठवें पायदान पर काबिज है. इसी प्रदर्शन से आहत होकर टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने बुधवार को कप्तानी छोड़ने का फैसला किया जिसने क्रिकेट फैंस को हैरानी में डाल दिया.
गंभीर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला अचानक नहीं लिया बल्कि इसकी भूमिका पहले से ही बन गई थी. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दिल्ली की टीम घरेलू मैदान पर 144 रनों के छोटे लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी. इसी मैच के बाद गंभीर ने कप्तानी छोड़ने की ठान ली थी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात का खुलासा भी किया है.
इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब की बल्लेबाजों को 144 रनों पर थाम तो लिया लेकिन बल्लेबाजी का नंबर आते ही दिल्ली के पसीने छूट गए. मैच में दिल्ली को 4 रन से हार मिली, जिसकी वजह बल्लेबाजों का बैगर लंबी साझेदारी किए छोटे स्कोर बनाकर आउट होना रहा.
पंजाब के खिलाफ खुद कप्तान गंभीर का बल्ला भी शांत रहा और सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने. मैच में सिर्फ श्रेयर अय्यर ने जज्बा दिखाते हुए 57 रनों की पारी खेली. शायद इसी का नतीजा है कि अब दिल्ली की कमान भी अय्यर को दी गई है. मैच के बाद गंभीर ने टीम के प्रदर्शन से निराश होकर कप्तानी छोड़ने का मन बना लिया था.
कप्तानी छोड़ने की जानकारी देते हुए गंभीर ने कहा, 'कभी जल्दी या कभी देरी का सवाल नहीं है, हमने हमेशा खुद के लिए काफी उच्च मानक तय कर रखे हैं, लेकिन पिछले मैच के बाद घंटी बजने लगी थी.' गंभीर ने कहा कि यह पूरी तरह उनका फैसला है और जिम्मेदारी लेते हुए यह फैसला किया है.
गंभीर का बल्ला रहा शांत
इस सीजन में अबतक खेले गए 6 मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स को 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. इस सीजन दिल्ली के लिए गंभीर का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 85 रन बनाए हैं, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले मैच में खेली गई 55 रन की पारी भी शामिल है. वह पिछली चार पारियों में दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे.
अय्यर को मिली कप्तानी
दिल्ली की कप्तानी अब युवा श्रेयर अय्यर के पास है. 23 वर्षीय अय्यर ने शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने पिछले दोनों मैचों में अर्धशतक जमाए लेकिन इनमें टीम को हार का सामना करना पड़ा. गंभीर इससे पहले 2008, 2009 और 2010 में दिल्ली टीम के साथ खिलाड़ी के तौर पर जुड़े थे. 2008 में वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और उन्होंने 534 रन बनाए थे.
इस साल जनवरी में आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी में दिल्ली की टीम ने गंभीर को 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2012 और 2014 में गंभीर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब भी जीता था.