भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही खास अंदाज में मनाया है. साथ ही उन्होंने भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार पर सभी देशवासियों को एक अच्छा संदेश दिया है.
रविवार को पूरा देश रक्षाबंधन मना रहा है. गौतम गंभीर ने भी मानवता का एक बड़ा उदाहरण पेश करते हुए ट्रांसजेंडर्स से राखी बंधवाई है.
इस तरह से गौतम गंभीर ने उनको भी रक्षाबंधन मनाने का मौका दिया. गंभीर ने दो ट्रांसजेंडर्स को अपनी बहन बनाया है. उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर अबीना अहर और सिमरन शेख नाम की ट्रांसजेंडर्स से राखी बंधवा कर एक अच्छा संदेश दिया है.
कोहली के मुरीद हुए भारत के पूर्व विवादित कोच, कहा- इस युग के बेस्ट बल्लेबाज
गंभीर ने सोशल मीडिया फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनके साथ अबीना और सिमरन भी मौजूद हैं. गंभीर ने फोटो शेयर करने के साथ ही एक दिल छूने वाला कैप्शन लिखा.
गंभीर ने लिखा, 'इसका पुरुष या महिला होने से मतलब नहीं है. यहां मानवता के मायने हैं. ट्रांसजेंडर सब्रा आहेर और सिमरन शेख का राखी का प्यार मेरे हाथ में है, जिसका मुझे गर्व है. मैंने तो इसे स्वीकार कर लिया. क्या आप?'
“It’s not about being a man or a woman. It’s about being a HUMAN.” With proud transgenders Abhina Aher and Simran Shaikh and their Rakhi love on my hand. I’ve accepted them as they are. Will you? #respecttransgenders pic.twitter.com/6gBOqXu6nj
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 25, 2018
2007 टी-20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप में भारत की जीत के मुख्य सूत्रधार रहे गौतम गंभीर ने 58 टेस्ट की 104 पारियों में 4154 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं. गंभीर ने 147 वनडे मैचों में 5238 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं.
गंभीर ने 37 टी-20 मुकाबलों में 7 अर्धशतक की मदद से 932 रन बनाए हैं. गंभीर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.