scorecardresearch
 

टीम इंडिया में वापसी के लिए बेकरार गौतम गंभीर, पहुंचे जस्टिन लेंगर के पास

लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर टीम में वापसी के लिए बेकरार हैं. अपनी बल्लेबाजी तकनीक में सुधार के लिए इन दिनों वो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जस्टिन लेंगर की शरण में पहुंच गए हैं.

Advertisement
X
पर्थ में जस्टिन लेंगर के साथ गौतम गंभीर
पर्थ में जस्टिन लेंगर के साथ गौतम गंभीर

लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर टीम में वापसी के लिए बेकरार हैं. अपनी बल्लेबाजी तकनीक में सुधार के लिए इन दिनों वो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जस्टिन लेंगर की शरण में पहुंच गए हैं. अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज लेंगर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कोर्चर्स के कोच भी हैं.

Advertisement

गंभीर भी इन दिनों पर्थ में हैं और लेंगर से ट्रेनिंग ले रहे हैं. पिछले कुछ सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने खराब फॉर्म से जूझने वाले गंभीर टीम में वापसी करने के बाद भी खुद को टीम में स्थाई सदस्य के रूप में नहीं रख पाए. साल 2012 में उन्हें इंग्‍लैंड से टेस्‍ट सीरीज हारने के बाद टीम से निकाला गया था और उसके एक महीने बाद वो वन-डे टीम से भी बाहर हो गए. इसके बाद वो लगातार घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में व्यस्त रहे और कुछ हद तक कामयाब भी रहे जिसके कारण ही उन्हें पिछले साल इंग्लैंड के ही खिलाफ टेस्ट टीम में जगह मिली थी.

लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में उनका बल्ला बुरी तरह फेल हुआ. चार पारियों में गंभीर महज 25 रन ही बना पाए और एक बार फिर उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. अब एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए गंभीर ने लेंगर का हाथ थामा है.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए गंभीर ने कहा, 'पिछले साल चैंपियंस लीग टी-20 में मेरी मुलाकात लेंगर से हुई थी जब वो पर्थ स्कोर्चर्स के साथ भारत आए थे. मुझे उनकी स्पीड बहुत पसंद है. क्रीज पर बल्‍लेबाजी करते समय उनकी बॉडी लैंग्‍वेज शानदार होती थी. वह बहुत अच्‍छे इंसान हैं और मुझे वो इसी अंदाज में पसंद आते हैं.'

गंभीर ने अपने ट्रेनिंग को लेकर बताया कि वो जिम्नास्टिक और मार्शल आर्ट के सहारे अपनी फिटनेस में सुधार कर रहे हैं. गंभीर की माने तो इन दोनों ही चीजों का क्रिकेट में इस्तेमाल होना चाहिए इससे आपकी बॉडी फिट रहती है जिससे फिल्डिंग आसान हो जाती है.

Advertisement
Advertisement