scorecardresearch
 

सुनील गावस्कर ने कहा, संयम बरतें भारतीय क्रिकेटर

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाजों को संयम बरतने की सलाह दी और अंजिक्य रहाणे की बल्लेबाजी की तारीफ की जिससे भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में अच्छा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा.

Advertisement
X
सुनील मनोहर गावस्कर
सुनील मनोहर गावस्कर

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाजों को संयम बरतने की सलाह दी और अंजिक्य रहाणे की बल्लेबाजी की तारीफ की जिससे भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में अच्छा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा.

Advertisement

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘रहाणे ने बांग्लादेश और श्रीलंका में पिछली कुछ पारियों में रन नहीं बनाने के बावजूद जज्बा दिखाया. मेरा मानना है जब आप खुद पर विश्वास करते हो और संयम रखते हो तो ऐसा हो सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘मेरी सभी को सलाह है कि इस तथ्य से परेशान होने की जरूरत नहीं है कि आप उन पिचों पर रन नहीं बना रहे हो जिनमें गेंदबाजों को मदद मिल रही है. मुझे लगता है कि आपको संयम बरतने की जरूरत है जैसा कि रहाणे ने दिखाया. क्रीज पर टिके रहो, रन खुद बनेंगे.’

गावस्कर ने कहा, ‘ये असंभव विकेट नहीं हैं. ये बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट हैं जहां स्ट्रोक प्लेयर होने के नाते आप जैसा चाहते हो उतनी तेजी से गेंद बल्ले पर नहीं आ रही है. मुझे लगता है कि सीमित ओवर्स की क्रिकेट बहुत अधिक होने के कारण खिलाड़ी आतुर हैं और आउट हो जाते हैं. इसलिए मेरी सलाह है कि संयम बरतो.’

Advertisement

रहाणे की तारीफ करते हुए गावस्कर ने कहा, ‘रहाणे फार्म में नहीं था और उसका आत्मविश्वास डिगा हुआ था इसलिए पहले लग रहा था कि वह प्रत्येक गेंद को खेलना चाहता है. आज विराट कोहली के साथ साझेदारी के दौरान उसने अपना नैसर्गिक खेल दिखाया.’ रोहित शर्मा के खराब शॉट पर आउट होने के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि उसने जीवनदान मिलने के तुरंत बाद वह शॉट क्यों खेला. भारत की स्थिति अनिश्चित थी. भारत को साझेदारी की जरूरत थी. यह धैर्य नहीं रखने के कारण हुआ.’

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement