scorecardresearch
 

अमेरिका में सुनील गावस्कर के नाम पर स्टेडियम, खुद करेंगे उद्घाटन

इससे पहले तीन ही ऐसे स्टेडियम हैं और ये सभी वेस्टइंडीज में हैं.

Advertisement
X
सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

Advertisement

दिग्गज सुनील गावस्कर अब उन क्रिकेटरों में शामिल हो जाएंगे, जिनके नाम पर क्रिकेट स्टेडियम होगा. इस स्टेडियम का वे खुद उद्घाटन करेंगे.अब तक सिर्फ मुंबई का वानखेडे स्टेडियम ही है, जिसका स्टैंड उनके नाम पर रखा गया है.

क्रिकेटरों के नाम पर स्टेडियम की बात करें, तो इससे पहले तीन ही ऐसे स्टेडियम हैं और ये सभी वेस्टइंडीज में हैं. विव रिचर्ड्स स्टेडियम (नॉर्ख साउंड, एंटिगा), ब्रायन लारा स्टेडियम (तारुबा, त्रिनिदाद), डेरेन सैमी स्टेडियम (सेंट लूसिया) के बाद अब सुनील गावस्कर फील्ड होगा.

लेकिन, वेस्टइंडीज के ये सारे स्टेडियम क्रिकेटर्स के होम टाउन से जुड़े हुए हैं, लेकिन गावस्कर के नाम का यह स्टेडियम उनके होम टाउन में नहीं, बल्कि अमेरिका के लुइसविल, केंटकी में होगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में गावस्कर ने खुशी जताते हुए कहा, 'ये बड़े सम्मान की बात है कि आपके नाम वैसी जगह क्रिकेट स्टेडियम होगा, जो उस देश का प्रमुख खेल नहीं है.'

Advertisement

गावस्कर के नाम पर स्टेडियम का नाम रखे जाने का विचार केंटकी के रहनेवाले जय बोके का है, जो स्पोर्ट्स मार्केटिंग कंपनी प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप से जुड़े हुए थे.

Advertisement
Advertisement