आईपीएल में धूम मचाने वाले धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल और ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो अब एक ही टीम के लिए खेलने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने वेस्टइंडीज के इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के साथ करार किया है. ये दोनों खिलाड़ी बिग बैश लीग के अगले एडिशन में साथ खेलते हुए नजर आएंगे. गेल और ब्रावो का करार एक साल का होगा और दोनों 2015 बीबीएल के सभी मैचों में रेनेगेड्स को अपनी सेवाएं देंगे. यह बीबीएल का पांचवां संस्करण होगा.
बीते संस्करण में ब्रावो मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए सिर्फ एक मैच में ही खेल पाए थे. बाद में उनका स्थान बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने लिया था. क्रिस गेल रेनेगेड्स के लिए आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. फिंच ने कहा है कि वह गेल के रूप में सलामी जोड़ीदार पाकर खुश हैं. फिंच के मुताबिक गेल दुनिया के सबसे अच्छे टी-20 बल्लेबाज हैं और वह उनके साथ अपनी भूमिका के साथ न्याय करने का प्रयास करेंगे.
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए इस साल क्रिस गेल के प्रदर्शन में एकरुपता की खासी कमी रही है. वहीं ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और वह इस समय आईपीएल-8 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.