कैरेबियाई धुंरधर क्रिस गेल ने आखिरकार राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इतिहास रच डाला. टी-20 में 10000 रन पूरे करने वाले वे विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए. मंगलवार को आईपीएल-10 के 20वें मुकाबले के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 37 वर्षीय इस सलामी बल्लेबाज ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ तीसरा रन बनाते ही इस जादुई आंकड़े को हासिल कर लिया.
क्रिस गेल अपने टी-20 क्रिकेट करियर में कुल 20 टीमों की ओर से खेले. जानिए कौन-कौन सी टीमें हैं-
(1.बारिसाल बुल्स, 2. बारिसाल बर्नर्स, 3.चटगांव विकिंग्स, 4. ढाका ग्लैडिएटर्स, 5. जमैका, 6.जमैका टलवाह, 7.कराची किंग्स, 8.कोलकाता नाइट राइडर्स, 9.लाहौर कलंदर्स, 10. लॉयंस, 11.मैटाबेलेलैंड टस्कर्स, 12. मेलबर्न रेनगेड्स, 13.पीसीए मास्टर्स XI, 14. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 15.समरसेट, 16.स्टैनफोर्ड सुपरस्टार्स, 17. सिडनी थंडर 18. वेस्ट इंडियंस, 19. वेस्टइंडीज, 20. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया)टी-20 करियर में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बैट्समैन
1. क्रिस गेल (2005-17): 290 मैच, 285 पारी, 10074 रन, 18 शतक
2. ब्रेंडन मैक्कुलम (2005-17): 272 मैच, 267 पारी, 7596 रन, 7 शतक
3. ब्रैड हॉग (2003-17): 270 मैच, 256 पारी, 7338 रन, 2 शतक
4. डेविड वॉर्नर (2007-17): 227 मैच, 226 पारी, 7156 रन, 5 शतक
5. कीरोन पोलार्ड (2006-17): 363 मैच, 326 पारी, 7087 रन, 0 शतक
गेल का महारिकॉर्ड: टी-20 में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बैट्समैन बने
क्रिकेट के लिए 18 अप्रैल खास दिन
1986 - मियांदाद ने अंतिम गेंद पर छक्का मारकर पाक को जिताया
1992 - दक्षिण अफ्रीका ने क्रिकेट में वापसी की
1994 - टेस्ट क्रिकेट में लारा ने 375 रनों की पारी खेली
2008 - आईपीएल के पहले ही मैच में ब्रेंडन मैक्कुलम ने 158* रन बनाए
2017 - गेल ने टी-20 में 10000 रन पूरे किए