ऑलराउंडर जार्ज वर्कर के पदार्पण मैच में अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए एकमात्र टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में जिंबाब्वे को 80 रन से हरा दिया.
बड़े अंतर से हारी जिंबाब्वे
वर्कर ने 38 गेंदों में चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से 62 रन बनाए. जिससे न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 198 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. ये स्कोर जिंबाब्वे में ट्वेंटी20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक स्कोर की बराबरी है. इसके जवाब में जिंबाब्वे की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति तक टीम आठ विकेट पर महज 118 रन ही बना सकी.
सिर्फ तीन बल्लेबाज ही पहुंचे डबल डिजिट में
न्यूजीलैंड की ओर से एडम मिल्ने ने चार ओवर में सिर्फ 10 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि मिशेल मैक्लेनघन ने भी 33 रन देकर दो विकेट हासिल किए. जिंबाब्वे की ओर से क्रेग इर्विन ने सर्वाधिक 42 रन बनाए, उनके अलावा सीन विलियम्स (16), और रेगिस चकाब्वा ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी की जिसने सितंबर 2011 में इसी मैदान पर चार विकेट पर 198 रन बनाए थे.
वर्कर ने किया शानदार वर्क
मैन ऑफ द मैच वर्कर ने अपनी इस पारी के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पदार्पण करते हुए आठवां सर्वोच्च जबकि न्यूजीलैंड की ओर से तीसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया. मिशेल सेंटनर के अंगूठे में चोट के चलते जिंबाब्वे और दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर होने के बाद टीम में शामिल होने वाले 25 साल के वर्कर, पिछले सत्र में फोर्ड ट्रॉफी में शीर्ष स्कोरर रहे थे.
इनपुट: भाषा