Glenn Maxwell and Vini Raman: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की विनी रमन के साथ शादी कर ली थी. अब इसी महीने 27 मार्च को दोनों की शादी तमिल रीति रिवाज से भी होगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल खेलने वाले मैक्सवेल विनी को साल 2017 से ही डेट कर रहे थे.
अब विनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हल्दी सेरेमनी की एक फोटो शेयर की है. फोटो में दोनों प्यार का इजहार करते दिखाई दे रहे हैं. विनी जहां हरे एवं नारंगी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, वहीं ग्लेन एथनिक कुर्ता में दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को कैप्शन देते हुए विनी ने लिखा, 'हमारे अंतरंग नालंगु / हल्दी समारोह की एक छोटी सी झलक, शादी का सप्ताह शुरू हो गया है.'
मेलबर्न में रहने वाली विनी रमन पेशे से फार्मासिस्ट हैं और एक तमिल परिवार से ताल्लुक रखती हैं. यही कारण है कि शादी तमिल परंपराओं के साथ आयोजित होगी. कुछ दिनों पहले तमिल भाषा में दोनों की शादी का विजिटिंग कार्ड भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी 15वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे. मैक्सवेल मेगा नीलामी से पहले आरसीबी द्वारा रिटेन किए जाने वाले तीन खिलाड़ियों में से एक थे. आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से होगी.
आरसीबी अपना पहला मैच 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. यह फ्रेंचाइजी पहले ही फाफ डु प्लेसिस को अपना कप्तान नियुक्त कर चुकी है. मैक्सवेल पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की आगामी व्हाइट बॉल सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वह अपनी शादी के चलते आईपीएल में शुरुआती कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं.