scorecardresearch
 

Glenn Maxwell and Suryakumar Yadav: 'सूर्यकुमार को खरीदने लायक पैसे नहीं हैं', ऑस्ट्रेलियाई स्टार ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा बयान

हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव ने धमाल मचाया था. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर काबिज रहे थे. सूर्या इस समय आईसीसी टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं. अब ऑस्ट्रेलियाई स्टार ग्लेन मैक्सवेल ने सूर्यकुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है..

Advertisement
X
सूर्यकुमार यादव (@BCCI)
सूर्यकुमार यादव (@BCCI)

Glenn Maxwell and Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव इन दिनों क्रिकेट जगत में धूम मचा रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में सूर्यकुमार नंबर-1 पोजिशन पर काबिज हैं. आज दुनियाभर में दिग्गजों ने भी सूर्या का लोहा माना है.

Advertisement

इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल का एक बड़ा बयान सामने आया है. उनसे पूछा गया कि क्या भविष्य में कभी सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलियाई घरेलू बिग बैश लीग (BBL) में खेलते नजर आएंगे. इस पर मैक्सवेल ने कहा कि लीग में अभी सूर्या को खरीदने लायक पैसे नहीं हैं.

'सूर्या के लिए हर खिलाड़ी को कॉन्ट्रेक्ट से निकालना होगा'

मैक्सवेल ने 'द ग्रेड क्रिकेटर' से बात करते हुए यह बात कही. बीबीएल में सूर्या के खेलने को लेकर उन्होंने मजाकिया अंदाज में हंसते हुए कहा, 'हमारे पास अभी उतने पैसे नहीं हैं. इसका कोई चांस नहीं है. हमें इसके लिए हर खिलाड़ी को निकालना होगा. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के हर खिलाड़ी को कॉन्ट्रेक्ट से निकालना होगा.'

'ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है, जो उसके आसपास भी हो'

सूर्यकुमार ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में शतक जमाया है. सूर्या ने 51 बॉल पर नाबाद 111 रन बनाए थे. इस पारी लेकर मैक्सवेल ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि खेल चल रहा है. मगर बाद में मैने स्कोरकार्ड देखा और एक फोटो एरॉन फिंच को भेजी. मैंने पूछा कि यहां क्या चल रहा है? सूर्या पूरी तरह से अलग ही ग्रह पर बल्लेबाजी कर रहा है. बाकी सभी खिलाड़ियों के स्कोर देखो और इस लड़के को 50 बॉल पर 111 रन बनाते देखो.'

Advertisement

मैक्सवेल ने कहा, 'मैंने दूसरे दिन इस मैच का पूरा रीप्ले देखा. यह बहुत ही शर्मिंदगी वाली बात है कि वह हर किसी से कहीं ज्यादा बेहतर है. यह देखना बेहद कठिन सी बात है. हमारे पास ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है, जो उसके आसपास भी हो.'

सूर्यकुमार ने टी20 वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल

बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार ने धमाल मचाया था. उन्होंने 6 मैचों में 239 रन बनाए थे. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर काबिज रहे थे. सूर्या इस समय आईसीसी टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं.

 

Advertisement
Advertisement