Glenn McGrath: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. मैक्ग्रा अब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी में होने वाले पिंक टेस्ट को मिस कर सकते हैं. पिंक टेस्ट मैक्ग्रा की दिवंगत पत्नी जेन मैक्ग्रा के सम्मान में आयोजित किया जाता है. सात जनवरी को ऑस्ट्रेलिया में जेन मैक्ग्रा दिवस के रूप में मनाया जाता है.
मैक्ग्रा सोमवार को एससीजी में एक लॉन्च समारोह में भाग लेने वाले थे, जहां वह पिंक टेस्ट को लेकर नए योजनाओं का खुलासा करते, लेकिन सकारात्मक पीसीआर परिणाम लौटाने के बाद अब उन्हें आइसोलेट रहना होगा. यदि मैक्ग्रा ठीक हो जाते हैं और एक नकारात्मक परिणाम लौटाते हैं, तो वह शुक्रवार को खेल के तीसरे दिन भाग लेने में सक्षम होंगे, जहां उन्हें जेन मैक्ग्रा वॉक में भाग लेना है.
मैक्ग्रा फाउंडेशन की सीईओ होली मास्टर्स ने कहा, 'ग्लेन का आरटी पीसीआर टेस्ट हुआ, जो दुर्भाग्य से पॉजिटिव पाया गया. हम ग्लेन और उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं.' हमें उम्मीद है कि ग्लेन ठीक रहेंगे और गुलाबी टेस्ट के तीसरे दिन (7 जनवरी) भाग लेने के लिए समय पर नकारात्मक परिणाम लौटाएंगे, जिसे अब 7 जनवरी को जेन मैक्ग्रा दिवस के रूप में जाना जाता है.'
उन्होंने कहा, 'हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और एससीजी में अपने सहयोगियों के साथ-साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम और प्रसारकों को गुलाबी टेस्ट का समर्थन के लिए आभार जताते हैं. हम अभी भी इसे अबतक का सबसे बेहतरीन पिंक एशेज बनाने के लिए तत्पर हैं.'
इसी बीच इंग्लैंड का प्रशिक्षण सत्र नेट गेंदबाजों की कमी के कारण बाधित हो गया. एशेज श्रृंखला को स्थगित होने से बचाने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों की नियमित रूप से जांच हो रही है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड दो दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मेलबर्न में आइसोलेट हो गए थे, जबकि इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड को भी सिडनी में चौथे टेस्ट के एक्शन से दूर रहना पड़ेगा.
ग्लेन मैग्रा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले फास्ट बॉलर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उनके नाम पर 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 21.64 का रहा है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 29 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए.