scorecardresearch
 

UAE T20 League में भी भारतीयों का जलवा, दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने खरीदी टीम

UAE में इस साल से T20 League की शुरुआत होने वाली है. इसमें भारत के एक बिजनेस ग्रुप GMR ने भी एक टीम खरीदी है. उनकी IPL में भी दिल्ली कैपिटल्स टीम है...

Advertisement
X
Delhi Capitals in IPL Auction 2022 (BCCI)
Delhi Capitals in IPL Auction 2022 (BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस साल से शुरू होगी UAE T20 League
  • दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने एक टीम खरीदी

UAE में इस साल से T20 League की शुरुआत होने वाली है. इसमें भी भारतीयों ने अपना दबदबा कायम रखा है. छह टीम के साथ शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में एक टीम के मालिक भारतीय बिजनेसमैन GM Rao होंगे. वह GMR Group के चेयरमैन हैं.

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी GMR Group की एक टीम है, जिसका नाम दिल्ली कैपिटल्स है. अब उन्होंने यूएई टी20 लीग में भी निवेश किया है. उन्होंने दुबई की टीम को खरीदा है. यह डील भी GMR Group और टूर्नामेंट के ऑर्गनाइजर्स के बीच दुबई में ही हुई है. यूएई टी20 लीग का पहला सीजन इसी साल होगा. यह टूर्नामेंट साल के आखिर में खेला जा सकता है. 

क्या कहा GMR Group के ग्रुप चेयरमैन ने?

GMR Group के ग्रुप चेयरमैन जीएम राव ने कहा कि खेल के प्रति अपनी सकारात्मक सोच और लगातार विकास के नजरिये से यूएई ने सभी को प्रभावित किया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यूएई टी20 लीग के साथ हमारा करार इंटरनेशल स्तर पर खेल को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का काम करेगा. हमारे ग्रुप को पूरा यकीन है कि यूएई अपने प्लान के मुताबिक टूर्नामेंट में खेल के स्तर पर भरपूर फायदा उठाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में हमारी टीम दिल्ली कैपिटल्स को हम पिछले 14 साल से संभाल रहे हैं. हमें किसी फ्रेंचाइजी को संभालने का का अच्छा अनुभव भी है.  हम अपने अनुभव को यूएई टी20 लीग में भी लेकर आएंगे. इससे एक लीग को स्थापित करने में भी भरपूर मदद मिलेगी. यह ग्लोबल क्रिकेट इकोसिस्टम के लिए बेहतर होगा.

अब तक खिताब नहीं जीत सकी दिल्ली टीम

दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक आईपीएल इतिहास में कोई खिताब नहीं जीता है. इस बार ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली टीम को पहली बार खिताब जीतने की पूरी उम्मीद है. पिछले 14 सीजन में से दिल्ली टीम ने एक बार ही 2020 में फाइनल खेला है. तब मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हराया था. टीम ने 14 में से 6 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है.

 

Advertisement
Advertisement