scorecardresearch
 

...जब काइली ने पकड़ी क्लार्क की कमर

पिछले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने जो मजबूती दिखाई है, उसका हर कोई कायल हो चुका है. अपने भाई जैसे दोस्त फिलिप ह्यूज के निधन के बाद क्लार्क कई मौकों पर भावुक होते नजर आए.

Advertisement
X
माइकल क्लार्क और उनकी पत्नी काइली
माइकल क्लार्क और उनकी पत्नी काइली

पिछले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने जो मजबूती दिखाई है, उसका हर कोई कायल हो चुका है. अपने भाई जैसे दोस्त फिलिप ह्यूज के निधन के बाद क्लार्क कई मौकों पर भावुक होते नजर आए. चोट से उबर रहे क्लार्क ने इस बड़े झटके के बावजूद पहले टेस्ट मैच में टीम की कमान संभाली. लेकिन इसके पीछे उनकी पत्नी काइली क्लार्क का बहुत बड़ा सपोर्ट रहा.

Advertisement

एडिलेड टेस्ट के पहले दिन काइली ने क्लार्क के सपोर्ट में इंस्टाग्राम पर उनकी एक फोटो को शेयर करके लिखा- 'Go Captain Courageous! We are all behind you babe @michaelclarkeofficialFollow'

ह्यूज के निधन के बाद जब जब क्लार्क भावुक हुए उन्हें संभालने के लिए उनकी पत्नी साथ थीं. मैच के पहले दिन 60 रन के स्कोर पर जब क्लार्क की पीठ में दर्द उठा और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. पहले दिन क्लार्क जब क्रीज छोड़कर लौट रहे थे तो काइली काफी निराश हो गई थीं. लेकिन क्लार्क ने मैच के दूसरे दिन ना केवल वापसी की बल्कि शानदार सेंचुरी भी जड़ी.

काइली दोनों दिन मैच के दौरान मौजूद रहीं और अपने पति की हौसलाअफजाई करती नजर आईं. उन्होंने जाकर माइकल क्लार्क की पीठ छूकर उनका हालचाल लिया. क्लार्क की सेंचुरी को भी काइली ने बहुत उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया. क्लार्क 128 रन बनाकर कर्ण शर्मा की गेंद पर आउट हुए.

Advertisement
Advertisement