scorecardresearch
 

IND vs PAK: पॉलिटिक्स पीछे छोड़ मैनचेस्टर्स में इंडिया के लिए चीयर्स कर रहे गोवा के नेता

मैनचेस्टर में इस वक्त गोवा के डिप्टी सीएम विजय सरदेसाई बीजेपी नेता दत्त प्रसाद नायक और कांग्रेस विधायक अतांसियो मोंसेरेट के साथ जमकर क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं. गोवा की विधानसभा में ये कांग्रेस भले ही राज्य सरकार पर जमकर हमला करती हो लेकिन बात जब क्रिकेट की तो गोवा का राजनीतिक नेतृत्व पाकिस्तान के खिलाफ एक हो गया है. ये तीनों नेता ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए खूब चीयर्स कर रहे हैं.

Advertisement
X
ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंचे गोवा के नेता
ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंचे गोवा के नेता

Advertisement

इंग्लैंड के मैनचेस्टर में चल रहे भारत-पाकिस्तान मुकाबले में रोमांच चरम पर है. यहां पूरे हिंदुस्तान से क्रिकेट फैन्स टीम इंडिया के लिए चीयर्स तो कर ही रहे हैं. कुछ नेता भी अपने राजनीतिक मतभेद भूलाकर टीम इंडिया के लिए चीयर्स कर रहे हैं.

मैनचेस्टर में इस वक्त गोवा के डिप्टी सीएम विजय सरदेसाई बीजेपी नेता दत्त प्रसाद नायक और कांग्रेस विधायक अतांसियो मोंसेरेट के साथ जमकर क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं. गोवा की विधानसभा में ये कांग्रेस भले ही राज्य सरकार पर जमकर हमला करती हो लेकिन बात जब क्रिकेट की तो गोवा का राजनीतिक नेतृत्व पाकिस्तान के खिलाफ एक हो गया है. ये तीनों नेता ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए खूब चीयर्स कर रहे हैं.

गोवा के डिप्टी सीएम विजय सरदेसाई ने कहा, "भारत के लिए चीयर्स, गोवा की सभी पार्टियां इंडिया को सपोर्ट कर रही हैं, गोवा में हम भले ही एक नहीं हों, लेकिन हमलोग एक साथ मिलकर भारत को सपोर्ट कर रहे हैं, हम भारत के लिए चीयर्स कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि भारत पाकिस्तान को शिकस्त देगा"

Advertisement

विजय सरदेसाई गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष हैं और राज्य में कांग्रेस के साथ उनकी सियासी अदावत चलती रहती है.

पाकिस्तान को 337 रनों का लक्ष्य

इस बीच रोहित शर्मा के शानदार 140 रन और और लोकेश राहुल के 57 और कप्तान विराट कोहली 77 रनों की मदद से भारत ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पाकिस्तान के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा है. शिखर धवन के स्थान पर पारी की शुरुआत करने आए राहुल और इस विश्व कप में अपना दूसरा शतक लगाने वाले रोहित ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की रिकार्ड साझेदारी निभाई और भारत को 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 336 रनों तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया.

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए विश्व कप मैचों में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले रोहित ने 113 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्के लगाए जबकि राहुल ने 78 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के लगाए.

Advertisement
Advertisement