scorecardresearch
 

WC: टीम इंडिया के लिए MCG से आई अच्छी खबर

वर्ल्ड कप के पहले राउंड के अपने सबसे मुश्कि‍ल मैच की तैयारी कर रही टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर उसी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से आई है, जहां रविवार को भारत-दक्ष‍िण अफ्रीका का मैच होना है. टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को पिच का जायजा लिया और खुशी की बात यह है कि पिच पर बिल्कुल घास नहीं है. यानी पिच से टीम इंडिया को मदद मिलने की पूरी संभावना है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

वर्ल्ड कप के पहले राउंड के अपने सबसे मुश्कि‍ल मैच की तैयारी कर रही टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर उसी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से आई है, जहां रविवार को भारत-दक्ष‍िण अफ्रीका का मैच होना है. टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को पिच का जायजा लिया और खुशी की बात यह है कि पिच पर बिल्कुल घास नहीं है. यानी पिच से टीम इंडिया को मदद मिलने की पूरी संभावना है.

Advertisement

ठीक 52 दिन पहले MCG पर टेस्ट मैचों से संन्यास की घोषणा करके हैरान करने वाले धोनी फिर से इस मैदान पर उतरे, लेकिन इस बार वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पिच का जायजा लेने के लिए उतरे. टीम के अभ्यास सत्र के बाद धोनी मुख्य पिच को देखने के लिये गए और उन्होंने रविवार के बड़े मैच से पहले तसल्ली से पिच का निरीक्षण किया. भारतीय टीम के एमसीजी से जुड़े क्षेत्र में नेट्स पर अभ्यास समाप्त करने के एक घंटे बाद धोनी मैदान पर गए.

यहां तक विराट कोहली भी मैच की पूर्व संध्या पर अनिवार्य प्रेस कॉन्फ्रेंस पूरी करके जा चुके थे. तब वहां बहुत कम लोग थे, जब धोनी ड्रेसिंग रूम से निकलकर धीरे-धीरे पिच तक पहुंचे. तब सूरज चमक रहा था और तापमान 33 डिग्री सेल्सियस था. उन्होंने पहले पिच देखी. पिच पर किसी तरह की घास नहीं दिख रही है. इसके बाद धोनी ने अपने दोनों हाथों से दबाकर देखा कि पिच कितनी ठोस है.

Advertisement

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में दक्ष‍िण अफ्रीका से कभी कोई मैच नहीं जीता है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement